खगड़िया(गौरव सिन्हा)।
विदाई चाहे जिस किसी की भी हो,बहुत ही दुखदायी होती है।उसमें भी जब अभिभावक सरीखे शख्सियत की विदाई हो,तो गला रुंध जाता है हालांकि सरकारी नौकरी में स्थानांतरण और पदस्थापना का सिलसिला चलता रहता है।इसी प्रक्रिया के तहत खगड़िया के लोकप्रिय जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष का स्थानांतरण कृषि विभाग के निदेशक पद पर हुआ है।उक्त बातें खगड़िया के पूर्व नगर सभापति सह पूर्व राजद एमएलसी प्रत्याशी मनोहर कुमार यादव ने कही।उन्होंने कहा कि,डॉक्टर आलोक रंजन घोष भले ही खगड़िया के तत्कालीन डीएम हो गए हों,लेकिन उनके सरल और सौम्य व्यवहार को खगड़िया वासी अपने दिलों में संजोकर रखेंगे।उनके कार्यशैली की जितनी भी तारीफ की जाय, कम ही होगी।पूर्व नगर सभापति श्री यादव ने कहा कि जिला पदाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष खगड़िया जिला के आमजनों की समस्याओं के निराकरण लिए हमेशा तत्पर रहते थे।वह खगड़िया के लोगों को अपने परिवार का सदस्य मानते रहे।
अगर बाढ़ के दिनों को याद करें,तो बाढ़ के समय बाढ़ पीड़ितों के लिए बाढ़ राहत कैम्प चलाकर उन्होंने जिस तरह पीड़ितों की मदद की,वह काबीलेतारीफ रहा।पूरे जिले के बाढ़ राहत कैम्प में स्वयं जाकर बाढ़ पीड़ितों का हाल जानते थे।उनकी समस्याओं को जानकर उसका निदान करते थे।जो लोग बाढ़ राहत कैम्प तक नहीं पहुंच सकते थे,उनके लिए सूखा राहत पैकेट की व्यवस्था कराए।नाव एम्बुलेंस की व्यवस्था करवाकर बाढ़ में फंसे लोगों के लिए बेहतर चिकित्सा की व्यवस्था कराए।सोशल मीडिया के माध्यम से भी आमजनों की समस्याओं की जानकारी मिलते ही उसका निदान अविलंब करते थे।चाहे रात के दो बजे ही क्यों न हो, आम लोगों की समस्याओं के निराकरण को ले तत्पर रहते थे।रात के मौसम में अगर अस्पताल में कोई डॉक्टर नहीं इलाज कर रहे होते थे,तो खगड़िया के पीड़ित लोग जिला पदाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष को फोन करते थे और उनका इलाज होता था।कोविड के समय में भी वह लोगों की मदद में पीछे नहीं रहे।बाहर से जब मजदूर ट्रेन से आ रहे थे तो स्वयं स्टेशन पर उपस्थित होकर उनके घर के पास बने सेंटर तक गाड़ी से भिजवाते थे।इनका कार्यकाल खगड़िया के आमजन के लिए बेहद ही अच्छा रहा।यह सरल स्वभाव और हमेशा सकारात्मक सोच के साथ खगड़िया का सम्पूर्ण विकास किए।आशा करते हैं कि इनको जो पद मिला है, उस पद पर रहते बिहार के किसानों के हित में कार्य करेंगे।
इसके पूर्व कृषि विभाग,पटना के निदेशक पद पर स्थानांतरित किए गए खगड़िया के लोकप्रिय डीएम डॉक्टर आलोक रंजन घोष को पूर्व नगर सभापति सह पूर्व राजद एमएलसी प्रत्याशी मनोहर कुमार यादव एवं पूर्व नगर सभापति सीता कुमारी ने उनसे मिलकर भगवान बुद्ध की तस्वीर देते हुए बधाई दी और कहा कि परमात्मा हमेशा आपको जनता को न्याय देने की ताकत दें।ऊर्जावान बनाये रखें और जिस तरह से खगड़िया के आमजनों का कार्य करते रहे,उसी तरह पूरे बिहार के किसानों के लिए कार्य करते रहें।
इधर,जिला मुख्यालय के मधुर मिलन विवाह भवन में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित कर जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष को विदाई दी गई।तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी, समाजसेवी और दलीय व गैर दलीय नेताओं के साथ-साथ मीडिया कर्मियों ने उन्हें बुके, गुलदस्ता और चादर आदि से सम्मानित किया।आयोजित इस विदाई सह सम्मान समारोह में उपस्थित तमाम लोग भावुक हो रहे थे।