एसडीएफ न्यूज ब्यूरो
खगड़िया।भारतीय जनता पार्टी खगड़िया के जिला कार्यालय में आज 14अप्रैल को भारतीय संविधान के शिल्पकार,देश के अंतिम व्यक्ति तक न्याय व अधिकारों को सुनिश्चित करने वाले सामाजिक क्रांतिकारी के संवाहक भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती मनाई गई।भाजपा जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न भगत की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अश्वनी सिंह ने किया।भाजपा नेताओं ने सर्वप्रथम भारत रत्न डॉ० भीमराव अंबेडकर जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी एवं कार्यकर्ताओं ने उनके जीवनी पर बारी-बारी से प्रकाश डाला ।
भाजपा जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न भगत ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहब ट अंबेडकर जी के सपने को साकार करने के लिए मोदी सरकार तमाम प्रयास कर रही है।अम्बेडर साहब के नए भारत के सपने को साकार करने के लिए मोदी सरकार जाति वर्ग से ऊपर उठकर निरंतर प्रयत्नशील है।समाज में निवास करने वाले शोषित, पीड़ित और वंचित तबके का विकास बाबा साहब के सिद्धांतों के अनुरुप जब तक नहीं हो जाता,तब तक भारतीय जनता पार्टी का कारवां रुकने वाला नहीं है।उन्होंने कहा कि अम्बेडकर साहब ने देश का सम्मान विश्व पटल पर बढ़ाया है।ऐसे महापुरुष के विचारों को हम सभी को न केवल आत्मसात करने की जरुरत है बल्कि साथ-साथ पालन करने की भी आवश्यकता है।श्री भगत ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बाबा साहेब के मार्ग पर चलकर सामाजिक न्याय के साथ आर्थिक सुदृढ़ीकरण हुआ है।केन्द्र सरकार अंतोदय से सबका विकास सुनिश्चित कर रही है।समाज में बैठे अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना हमारा कर्तव्य है एवं बाबा साहब के अधूरे सपने को साकार करना है।
इधर भाजपा नेताओं द्वारा खगड़िया नगर के विभिन्न स्थानों पर महापुरुषों की मूर्ति एवं स्थलों की भी साफ-सफाई करते हुए माल्यार्पण किया गया तथा बलुआही स्थित डॉ० बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के मूर्ति पर भाजपा नेताओं ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि सुमन अर्पित किया।
आज के इस कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री सुनील चौधरी,जिला महामंत्री इंदु भूषण कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष नंदू कुमार, जिला मंत्री अश्वनी चौधरी, नगर अध्यक्ष अक्षय सूरी, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष कुलदीप आनंद,भाजपा नेता ई० धर्मेंद्र कुमार,व्यापार प्रकोष्ठ के निवर्तमान जिला संयोजक प्रमोद साह,ओबीसी मोर्चा के प्रदेश आईटी सेल संयोजक अमृतांश जयसवाल, जिला मीडिया प्रभारी मनीष कुमार राय,मनोज जैन सहित दर्जनों साथी कार्यकर्ता उपस्थित थे।