खगड़िया(गौरव सिन्हा)।
राजनीति पर मजबूत पकड़ रखने वाले खगड़िया के बहुचर्चित पूर्व विधायक रणवीर यादव के जेल से बाहर आते ही राजनीति में एक बार फिर नया उबाल आ गया है।लगभग छह साल तक जेल की सजा काटकर बाहर आए पूर्व विधायक रणवीर यादव ने यह कहकर राजनीति के धुंरधरों को बहुत बड़ा संदेश दे दिया है कि,बिहार के मुखिया नीतीश कुमार उनके बड़े भाई हैं और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से भी उनका गहरा सबंध रहा है।बात अगर भाजपा की करुं,तो भाजपा में भी कई अपने हैं।लेकिन अभी यह नहीं कह सकता कि,हम किनके साथ हैं।हां!इतना जरुर कहूंगा कि,जो पार्टी हमारे लिए 2024 में टिकट सुरक्षित करेगी,हम उसके साथ होंगे।जिला मुख्यालय स्थित जिला परिषद अध्यक्ष के आवास पर जेल से छूटने के बाद पहली बार पत्रकारों से मुखातिब हुए रणवीर यादव ने कहा कि,हमारे साथ काफी संख्या में सायलेंट मतदाता हैं। वर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा कुमारी यादव 2014 के लोकसभा चुनाव में राजद के टिकट पर चुनाव लड़ी और प्रतिद्वंदी को जबरदस्त टक्कर दीं।बात अलग है कि,कम मतों के अंतर से द्वितीय स्थान पर रहीं।लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में महागठबंधन ने वीआईपी के मुकेश सहनी को टिकट दे दिया और वह तीन लाख से अधिक मतों से चुनाव हार गए।पूर्व विधायक रणवीर यादव ने कहा कि,एक बार फिर 2024 के लोकसभा चुनाव में खगड़िया से जिला परिषद अध्यक्ष व जिप अध्यक्ष संघ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति कृष्णा कुमारी यादव का चुनाव लड़ना तय है।लेकिन वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी,यह अभी तय नहीं हुआ है।मंजे हुए राजनीतिज्ञ रणवीर यादव ने यह कहकर चुनावी बिसात पर पासा फेंकते हुए कहा कि, हमारे समर्थक मतदाताओं का जो भी पार्टी फायदा लेना चाहती है,उस पार्टी को हमारे लिए टिकट सुरक्षित करना होगा।जिससे लोकसभा सीट पर जीत पक्की हो सके।इतना ही नहीं,हमें और पार्टी दोनों को फायदा हो।श्री यादव ने यह भी कहा कि वह गरीबों, नि:सहायों तथा पीड़ितों की सेवा व सहायता करने के लिए सदैव तत्पर रहे हैं।बीते छः वर्षों से अधिक समय से जेल में रहने के बावजूद भी हमारा परिवार लगातार जनसेवा में लगा रहा।
जिसके कारण आज उनके पास काफी संख्या में समर्थक हैं।सभी समर्थक किसी पार्टी के लिए नहीं,अपितु हमारे लिए वोट करने का मन बनाए हुए रहते हैं।उन्होंने कहा कि आज भी जिले के विभिन्न क्षेत्रों के सभी जाति व धर्म के लोग हमारे साथ हैं और हम भी उनके सेवा के लिए कटिबद्ध हैं।
जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव,जदयू नेता अशोक सिंह,पूर्व प्रमुख बलवीर चांद,जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष विनय कुमार बरुण,पूर्व जिला पार्षद् योगेन्द्र सिंह,मिथिलेश यादव,मनीष यादव,मोहम्मद बली, इंजीनियर क्याम उद्दीन,पप्पू पोद्दार,धीरेन्द्र यादव,अर्जुन जैन,अमित कुमार प्रिंस सहित काफी संख्या में मौजूद समर्थकों के बीच बाहुबली पूर्व विधायक ने आखिरकार क्या सोचकर इस तरह का बयान दिया,यह कहना तो फिलवक्त जल्दबाजी होगी।लेकिन उनके द्वारा दिए गए इस तरह के बयान को लेकर कई तरह के मायने इसलिए निकाले जा रहे हैं,क्योंकि वह खगड़िया की राजनीति में किंग मेकर की भी भूमिका निभाते रहे हैं।