खगड़िया(श्रवण आकाश)।
जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत कुल्हड़िया निवासी सह सीएचसी परबत्ता के पूर्व चिकित्सक 67वर्षीय डॉक्टर उपेन्द्र प्रसाद तिवारी का असामयिक निधन सोमवार को मुंबई के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया।उनके निधन की खबर सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौर गयी है।डॉ उपेन्द्र प्रसाद तिवारी पूर्व में अपनी सेवा परबत्ता सीएचसी में भी दे चुके हैं।उनके बड़े पुत्र राज तिलक रौशन आईपीएस अधिकारी हैं,जबकि एक पुत्री स्वर्णिम स्वर्ण चिकित्सक हैं और दूसरी पुत्री डॉक्टर सुप्रिया स्वर्ण मेडिकल कॉलेज में व्याख्याता हैं।उनके एक अन्य पुत्र विशाल भूषण विदेश में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं।उनके असामयिक निधन से मर्माहत लोगों का कहना है कि चर्चित चिकित्सक उपेन्द्र प्रसाद तिवारी मधुर भाषी थे।वह खगड़िया सदर अस्पताल एवं गोगरी रेफरल अस्पताल में भी अपनी सेवा दे चुके थे।इधर उनके निधन पर परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार, प्रखंड प्रमुख रीता कुमारी, सीएचसी प्रभारी डॉ धर्मेंद्र कुमार चौधरी,मुखिया राजीव चौधरी,राहुल कुमार,स्मृति कुमारी,राम विनय कुमार, जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश यादव,सेवानिवृत्त शिक्षक झाड़ीलाल साह,शानू आनंद आदि ने शोक व्यक्त किया है।
विधायक डॉ संजीव कुमार ने शोक जाहिर करते हुए कहा कि वह योग्य चिकित्सक और नेक दिल इंसान थे।भगवान उनकी आत्मा को शांति दें और ऐसी दुख की घड़ी में परिवार वालों को सहने की शक्ति प्रदान करें।बताया जा रहा है कि उनका पार्थिव शरीर मंगलवार को गांव पहुंचेगा और अंतिम संस्कार अगुवानी गंगा घाट पर किया जाएगा।