एसडीएफ न्यूज ब्यूरो
खगड़िया।आगामी लोकसभा चुनाव में महागठबंधन बिहार की सभी चालीस सीटों पर विजय हासिल करेगी।देश की आम जनता समझ चुकी है कि बीजेपी सत्ता में रहने के लिए तरह-तरह का हथकंडा अपना रही है।देश मे हर मोर्चे पर एनडीए सरकार विफल है।न बेरोजगारों को रोजगार मिल रहा है न किसानों को उनके द्वारा उपजाए फसल का वाजिब मूल्य मिल रहा है।किसानों की खेतों तक पानी भी नहीं पहुंच रहा है।देश में मंहगाई चरम पर है और किए गए वादे को देश के गृहमंत्री जुमला बता रहे हैं।उक्त बातें प्राक्कलन समिति बिहार सरकार के सभापति सह राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने पूर्व नगर सभापति सह पूर्व राजद एमएलसी प्रत्याशी मनोहर कुमार यादव के साथ जिला मुख्यालय के कृष्णापुरी बलुआही स्थित राजद कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कही।प्रेसवार्ता में भाई वीरेंद्र ने कहा कि प्राक्कलन समिति का सभापति होने के नाते बिहार सरकार के सभी विभागों के कामों की प्रगति देखना और कामों को आगे बढ़ाना है।इसी उद्देश्य से सभी जिलों में जा रहा हूं।समस्तीपुर,बेगूसराय, खगड़िया,कटिहार सहित अन्य जिलों में जाना है।दस दिनों का दौरा है।आमलोगों के लिए सरकार की जो भी योजना है,सरजमीन तक उतराने के लिए सभी विभागों के अफसरों के साथ बैठक कर निर्देश देना,जहां कमी होती है उसे निर्देशित करना उनका काम है।
पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए भाई विरेन्द्र ने कहा कि बीजेपी मतलब बड़का झूठा पार्टी है।जिस समय ट हमारा देश गुलाम था,देश की आजादी की लड़ाई हिंदू मुसलमान,सिख व ईसाई सभी ने अपने जान की कुर्बानी देकर देश को आजाद करवाया।आजाद हिंदुस्तान की लड़ाई में कल का जनसंघ और आरएसएस अभी की बीजेपी है।यह लोग देश की मुखबिरी किया करते थे।यह लोग अंग्रेजों के दलाल थे और उन्हीं की मुखबिरी के वजह से दर्जनों देश के वीर पुरुषों को फांसी के तख्तों पर जाना पड़ा।चाहे भगत सिंह,सुखदेव राजगुरु हों,ऐसे महापुरुषों को फांसी के तख्ते तक पहुचाने वाले ये बीजेपी के लोग हैं।यह देश प्रेमी नहीं हैं।यह देश प्रेमी होने का ढोंग रचते हैं।यह लोग हिन्दू मुसलमान करके देश बांटना चाहते हैं।देश महंगाई से जूझ और बेरोजगारी से जूझ रहा है।आर्थिक संकट के इस दौर में किसान और युवा परेशान हैं।यह लोग हिन्दू-मुसलमान करके क्यों राजनीति कर रहे हैं!जिस देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री अपने किये हुए वादों को कह दे कि यह जुमला है,वहां के भगवान ही मालिक हैं।
हिंदुओं को खून की जरूरत पड़ेगी,तो मुसलमान खून नहीं देते हैं क्या!पिछले दो तीन साल कोरोना काल था।लोगों को जान बचाने के लिए प्लाजमा की जरूरत थी,तब मुसलमानों ने हिन्दू को प्लाजमा दिया और हिन्दूओं ने मुसलमानों को प्लाजमा दिया।यहां दंगा हो गया,वहां दंगा हो गया,चलाने वाले मीडिया के बंधुओं को यह भी चलाना चाहिए कि दंगा कहां से हुआ,कैसे हुआ!कहां के लोग दंगा कराए!पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक के बयानों पर उन्होंने कहा कि,आज वे बोल रहे हैं।मैं तो मीडिया के माध्यम से उसी समय कहा था कि कहीं न कहीं एनडीए का हाथ पुलवामा घटना कराने में होगा।आज सभी लोगों ने बोलना शुरु कर दिया है।पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक ने भी खुलासा किया है।बीजेपी के लोग देश पर राज करने के लिए देश के सैनिकों की हत्या करवा सकते हैं और करवाया भी।यहां तक कि देश भी बेच सकते हैं।देशवासियों से आग्रह करुंगा कि देश में लोकतंत्र रहेगा तो राजनीति होगी।देश का संविधान रहेगा तो राजनीति होगी।जब देश में लोकतंत्र ही नहीं बचेगा तो देश भी नहीं बचेगा।सारे लोगों पर ईडी व सबीआई से छापा मरवाकर परेशान किया जा रहा है।किसी के पास कुछ नहीं मिल रहा है।फिर भी छापा मरवाकर परेशान किया जा रहा है।एनडीए और बीजेपी के लोगों पर क्यों नहीं छापा मरवाया जा रहा है,यह सवाल उठता है।आप मीडिया भाई लोकतंत्र के प्रहरी हैं।देश के चौथे स्तंभ हैं।आप से भी जनता उम्मीद करती है कि लोगों तक सही समाचार पहुचाने का काम करें।बड़े-बड़े पूंजीपतियों ने चैनल खरीद लिया है।जनता की गाढ़ी कमाई के एक लाख पच्चीस हजार करोड़ रुपये अडानी को देने का काम किया गया।हम सब पांच हजार रुपये लोन लेते हैं और मजबूरी वश नहीं नहीं चुका पाते हैं तो जेल जाना पड़ता है।लेकिन अडानी को एक लाख पच्चीस हजार करोड़ रुपया बिना ब्याज का दे दिया जाता है।बाद में माफ भी कर दिया जाता है।देश के लोगों को सोचना चाहिए कि इस तरह से राजनीति होगी तो न देश बचेगा और न ही लोकतंत्र बचेगा।किसी की सदस्यता समाप्त कर दी जाती है तो किसी को मुकदमे में फंसा कर जेल भेजा जा रहा है।इसका हम विरोध करते हैं।हमारे बिहार के लोगों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव से आशा है।नौजवानों के आइकॉन हैं।य ेदोनों देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए देश की सारी विपक्षी पार्टियों को एक कर रहे हैं।
पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बिहार के लोगों के लिए काम कर रही है।सरकार द्वारा लोगों के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं को आमजनों तक पहुचाने के लिए मॉनिटरिंग करवा रही है, ताकि सभी लोगों को लाभ मिल सके।इसी को लेकर प्राक्कलन समिति के सभापति भाई वीरेंद्र का आगमन खगड़िया हुआ है।
प्रेसवार्ता में मुख्य रुप से मानसी नगर पंचायत के उपसभापति पप्पू कुमार सुमन,वार्ड पार्षद अमृतराज पूर्व नगर पार्षद विजय यादव, रणवीर कुमार,दीपक चंद्रवंशी, राजद के वरिष्ठ नेता नगीना यादव,राजद आपदा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद यादव,एससी/एसटी सेल के जिलाध्यक्ष किशोर दास,सदर प्रखंड सुनील चौरसिया,पूर्व सदर प्रखंड अध्यक्ष विवेका यादव, युवा नगर अध्यक्ष विक्की आर्या,राजद नेता रंजीत कुमार रंजन,संजय सिंह, सकलदीप यादव,नंदकिशोर यादव,छात्र नेता रौशन कुमार,प्रिंस कुमार मौजूद थे।