खगड़िया(श्रवण आकाश)।
परबत्ता के जदयू विधायक डॉ संजीव कुमार ने आज रविवार को परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।दर्जनों समर्थकों और स्थानीय लोगों की मौजूदगी में उन्होंने बैसा से भौरकाठ की सड़क का शिलान्यास करते हुए विधायक ने कहा कि इससे स्थानीय निवासियों और आमजनों को आवागमन में सुविधा होगी।उन्होंने कहा कि परबत्ता विधान सभा अब पूरी तरह विकसित हो जाएगा।इसके पश्चात उन्होंने पसराहा रेलवे स्टेशन से महद्दीपुर जाने वाली सड़क का शिलान्यास किया।फिर पसराहा पंचायत के सोंडीहा ग्राम जाने वाली मुख्य सड़क का भी शिलान्यास करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की।उन्होंने प्रदेश भर में करवाए जा रहे विकास एवं निर्माण कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में भी राज्य सरकार द्वारा सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य किये जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि पॉलटेक्निक कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज और आईटीआई कॉलेज परबत्ता विधान सभा में बन कर तैयार हो गया है।कोरोना काल के दो वर्षों के बावजूद परबत्ता विधानसभा में अभूतपूर्व विकास और निर्माण कार्य सरकार ने करवाया है।
जिसका लाभ समाज के सभी वर्गों तक पहुंचा है।उपस्थित जनों ने हाथ उठाकर इस बात पर सहमति जताते हुए तालियों से विधायक का अभिवादन भी किया।
मौके पर जदयू के मीडिया प्रभारी साकेत कुमार,आरएन सिंह विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, जेडीयू के प्रखंड अध्यक्ष सुबोध साह,कबेला पंचायत के मुखिया बालकृष्ण शर्मा, जदयू नेता सुबोध साह,सौढ उत्तरी के मुखिया प्रतिनिधि उमेश सिंह,राहुल राज,जदयू के वरीय नेता ध्रुव कुमार शर्मा, मणिभूषण राय,राहुल कुशवाहा,राकेश सिंह कुशवाहा,मुन्ना गुप्ता,राहुल मुखिया,विजय कलाकार, गौरव चौधरी,अनिल यादव पोद्दार गौतम आदि उपस्थित थे।