एसडीएफ न्यूज ब्यूरो
खगड़िया।पूर्ण शराबबंदी के बाद भी बिहार में शराब के कारोबार पर ग्रहण तो नहीं ही लगा है,स्मैक,प्रतिबंधित कफ सिरप,नशीली इंजेक्शन और गांजा का व्यापार भी चरम पर पहुंच गया है।पुलिस की मिलीभगत से फल-फूल रहे मादक पदार्थों के कारोबार पर अगर नजर डालें,तो स्थिति यह है कि,समाज के अमन पसंद लोगों द्वारा इस तरह के काले कारोबार में संलिप्त कारोबारियों का विरोध करने की अगर कोशिश की गई है, तो उन पर शराब और स्मैक के माफियाओं द्वारा शामत बरसायी जाती रही है।
अन्य जगहों की बातों को कुछ देर के लिए दरकिनार कर अगर खगड़िया जिले की बात करें,तो कल सोमवार की देर रात्रि नगर थाना अंतर्गत मथुरापुर से जो तस्वीर निकलकर सामने आ रही है,वह काफी डराने वाली है।
मिल रही जानकारी के अनुसार शराब,स्मैक तथा प्रतिबंधित कफ सिरप का काला कारोबार करने वाले मथुरापुर के भगतटोला निवासी रामू महतो के पुत्र सुजीत महतो उर्फ जागो महतो और उसके शागिर्दों ने मथुरापुर निवासी रुदल पासवान के पुत्र मनीष कुमार के घर पहुंचकर महज इसलिए गोलियां बरसायी,क्योंकि उसने सुजीत महतो उर्फ जागो महतो उर्फ जग्गा द्वारा शराब सहित अन्य नशीली पदार्थों के कारोबार किए जाने का विरोध किया था।स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि,गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर पुलिस पहुंची भी,लेकिन हमलावर पुलिस के सामने फरार हो गया।इस मामले का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो की पुष्टि एसडीएफ लाइव इंडिया नहीं करता है,लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि, मथुरापुर के भगतटोला निवासी रामू महतो के पुत्र सुजीत महतो उर्फ जागो महतो और राजकुमार महतो ने अन्य चार लोगों के साथ मथुरापुर निवासी रुदल पासवान के पुत्र मनीष पासवान के घर देर रात्रि लगभग एक बजे पहुंचकर गोलीबारी की है।साक्ष्य के तौर पर गोलियों के खोखे पड़े हैं।
इधर पीड़ित मनीष पासवान ने खगड़िया के पुलिस कप्तान को आवेदन देकर कहा है कि, बीते सोमवार की रात जब वह अन्य दिनों की तरह अपने घर में सोया हुआ था।तभी रात्रि लगभग एक बजे मथुरापुर निवासी रामू महतो का पुत्र सुजीत महतो उर्फ जागो महतो और राजकुमार महतो चार अन्य साथियों के साथ उसके घर पर पहुंचा और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली-गलौज करने लगा।जब वह घर से नहीं निकला,तो दो फायर कर दिया।पीड़ित मनीष पासवान के मुताबिक, गोलियों की आवाज और परिजनों द्वारा शोर-शराबा किए जाने पर ग्रामीणों के जुटते ही सभी हमलावर हथियार लहराते हुए यह कहकर चलते बने कि,भविष्य में अगर हमलोगों के खिलाफ बोलने की हिम्मत किया,तो जान मार देंगे।
मनीष पासवान द्वारा एसपी को दिए गए आवेदन में घटना के कारण का उल्लेख करते हुए कहा है कि,हमलावर शराब सहित नशा के अन्य सामग्रियों का कारोबार करते हैं,जिसका उसने विरोध किया था।
दूसरी तरफ पूरा मामला सामने आने के बाद जब समाज के लोगों ने सुजीत महतो उर्फ जागो महतो से इस मामले पर बात की,तो जागो उर्फ जग्गा ने कहा कि,यह सर्वविदित है कि वह शराब, स्मैक और कफ सिरप का कारोबार करता है।समाज के तमाम लोग यह जानकर चुप रहते हैं कि,पुलिस मैनेज है।नगर थाना पुलिस को भी पैसा देते हैं और आरपीएफ इंस्पेक्टर का भी कमीशन बंधा हुआ है।समाज के कोई लोग जब मुंह नहीं खोलते हैं,तो मनीष पासवान क्यों पीछे पड़ा है।
बहरहाल,शराब,स्मैक,
प्रतिबंधित कफ सिरप सहित अन्य मादक पदार्थों की बिक्री के मामले में कम से कम खगड़िया सदर प्रखंड में अपना काला कारोबार खूब फैला चुके सुजीत महतो उर्फ जागो महतो उर्फ जग्गा की बातों में कितनी सच्चाई है,यह तो जांच का विषय है।लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि,जागो महतो समाज के नौनिहालों को नशे में कब तक सुलाता रहेगा!!!