खगड़िया(इरशाद अली)।
जिले के गोगरी प्रखंड अंतर्गत पशु अस्पताल के समीप स्थित सिया निर्मला शिशु क्लीनिक की गोगरी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा गुरुवार को जांच किए जाते ही हड़कंप मच गया।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के पहुंचते ही न केवल क्लीनिक में अफरा तफरी मच गयी,बल्कि कई स्टॉफ भाग खड़े भी हुए।बताया जा रहा है कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा जांच किए जाने के दौरान डॉक्टर भी नजर नहीं आए।मौके पर मौजूद एक स्टॉप से क्लीनिक से संबंधित कागजात एवं कर्मी की सूची की मांग की गई।लेकिन कोई कागजात नहीं दिखाया गया क्लीनिक में डॉक्टर अभिषेक कुमार के नाम का बोर्ड लगा हुआ था।बताया जाता है कि उक्त चिकित्सक बेगूसराय में काम करते हैं एवं उनके भाई की मिलीभगत से दूसरे कोई फर्जी चिकित्सक यहां कार्य करते हैं।जानकारों ने फर्जी चिकित्सक की तस्वीर भी उपलब्ध कराई है और कहा है कि,बिना वैध कागजात के यह क्लीनिक संचालित है।
अगर पूरे मामले की जांच की जाय तो यह प्रमाणित हो जाएगा कि,गोगरी अनुमंडल क्षेत्र में सिया निर्मला शिशु क्लीनिक ही नहीं,अन्य कई क्लीनिक अवैध रुप से संचालित हैं।इधर डॉ चंद्र प्रकाश ने बताया कि सिया निर्मला शिशु क्लीनिक के संबंध में फर्जी तरीके से संचालित किए जाने की शिकायत मिली थी।
शिकायत मिलने पर उन्होंने सिया निर्मला क्लीनिक की जांच की तथा 24 घंटे के अंदर क्लीनिक से संबंधित सभी कागजात उपलब्ध कराने का निर्देश उन्होंने दिया है।
कागजात नहीं उपलब्ध कराने की स्थिति में क्लीनिक संचालक के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा सकती है।
बहरहाल,सिया निर्मला शिशु क्लीनिक को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।संचालक द्वारा क्लीनिक,डॉक्टर एवं कर्मी से संबंधित कागजात दिखाने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।
फिलहाल सिया निर्मला शिशु क्लीनिक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा जांच के बाद गोगरी एवं आसपास के इलाके में फर्जी तरीके से क्लीनिक संचालित करने वाले संचालकों के बीच हड़कंप मच गया है।