खगड़िया(इरशाद अली)।
जिले के गोगरी प्रखंड अन्तर्गत सभी थाना क्षेत्र संबंधित मामलों के निपटारे को लेकर गोगरी थाना परिसर में आज शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया।आयोजित जनता दरबार में भूमि विवाद से संबंधित कुल 12 मामले आए।जिसमें से 3 मामलों का निष्पादन किया गया।राजस्व अधिकारी मोना गुप्ता,गोगरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार,पसराहा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार, महेशखूंट थानाध्यक्ष नीरज कुमार,पौरा ओपी प्रभारी राजीव कुमार मंडल,राजस्व कर्मचारी सुबोध झा,सुधांशु पासवान आदि की मौजूदगी में सीओ रंजन कुमार ने बताया कि जनता दरबार में कुल 12 मामले का आवेदन पहुंचा।मौके पर तीन मामले का निष्पादन कर दिया गया है एवं शेष मामले में जांच की आवश्यकता देखते हुए सीआइ को जांच का आदेश दिया गया है।जांच रिपोर्ट आने बाद आगे की कारवाई होगी।उन्होंने बताया कि जनता दरबार में गोगरी थाना क्षेत्र से आए 9 मामले में 1का निष्पादन किया गया।महेशखूंट एवं पौरा थाना से संबंधित एक भी मामले नही आए।पसराहा थाना से आए 3 मामले में 2 का किया निष्पादन किया गया।