खगड़िया(इरशाद अली)।
पूर्ण शराबबंदी के बाद भी शराब के कारोबार पर ग्रहण तो नहीं ही लग पा रहा है,प्रतिबंधित कफ सिरप,स्मैक आदि का व्यापार भी चरम पर पहुंच गया है।ऐसी बात नहीं है कि, पुलिस शराब सहित अन्य मादक पदार्थों के कारोबार में संलिप्त कारोबारियों के विरुद्ध अभियान नहीं चलाती है!पुलिस अभियान चलाती जरुर है,लेकिन कारोबार में संलिप्त छोटी मछलियों का शिकार कर अपने कर्तव्य का इतिश्री समझ लेती है।इसी कड़ी में गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत फुदकीचक स्थित चौक से 13 कार्टन कोरेक्स नामक कफ सिरप के साथ एक युवक को गोगरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।मिल रही जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि फुदकीचक चौक के निकट स्थित एक मेडिकल दुकान में प्रतिबंधित कफ सिरप कोरेक्स का धंधा बडे पैमाने पर किया जाता है।सूचना मिलते ही चौकस हुई पुलिस जब हरिपुर निवासी पप्पू सिह के पुत्र चंदन कुमार की मेडिकल दुकान पर पहुंची तो मामला सत्य पाया गया।उनके मेडिकल दुकान की जांच किए जाने पर उक्त स्थल से लगभग चौदह सौ बोतल कोरेक्स सिरप बरामद किए गए।बताया जा रहा है कि, कुल 13कार्टन कफ सिरप बरामद किए गए।जिसमें दो कार्टन फटा हुआ था।फटे हुए एक कार्टन में 60,जबकि दूसरे कार्टन से 40बोतल कफ सिरप मिले हैं।प्रतिबंधित कफ सिरप की बरामदगी के पश्चात चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बरामद कोरेक्स कफ सिरप आरजेटी केयर कम्पणी का बताया जा रहा है।इधर पूरे मामले का खुलासा करते हुए गोगरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि चंदन कुमार को नामजद कर जेल भेज जाएगा।शराब के बाद कोरेक्स सिरफ पर भी बैन लगा हुआ है।दूसरी तरफ आज रविवार को गोगरी थाना पुलिस द्वारा कोरेक्स सिरप की बरामदगी और कारेबारी के गिरफ्तारी मामले पर तरह- तरह की चर्चा हो रही है।