एसडीएफ न्यूज ब्यूरो
खगड़िया।समाहरणालय सभाकक्ष में आज मंगलवार अर्थात 2मई को जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम द्वारा न केवल सर्वोच्च स्थान बरकरार रखने की दिशा में काम करने का निर्देश दिया गया,बल्कि कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न विभागों के अद्यतन कार्यो की समीक्षा भी की गई एवं कमियों को दूर करने का निर्देश दिया गया।विदित हो कि माह जनवरी 2023 के डेल्टा रैंकिंग में 115 आकांक्षी जिलों में खगड़िया ने पूरे भारत में पहला स्थान प्राप्त किया है।इससे पूर्व भी खगड़िया जिला नीति आयोग के डेल्टा रैंकिंग में सर्वोच्च स्थान पर रह चुका है और पारितोषिक स्वरुप जिले को प्रोत्साहन राशि नीति आयोग से प्राप्त हुई थी, जिसके आलोक में विशेष रुप से स्वास्थ्य और पोषण क्षेत्र के संबंध में सुधार करने एवं सुविधाएं विकसित करने के लिए नीति आयोग से प्राप्त 23 करोड़ में से 19.52 करोड़ का प्रस्ताव तैयार कर नीति आयोग को समर्पित किया जा चुका है और अनुमोदित अधिकांश योजनाओं को पूर्ण करते हुए शेष पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि हमें भविष्य में भी आकांक्षी जिला कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है।डेल्टा रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए आकांक्षी जिला कार्यक्रम से संबंधित विभाग अपने-अपने क्षेत्रों के प्रगति प्रतिवेदन एवं योजनाओं के चयन के संबंध में विस्तृत कार्य योजना की रूपरेखा बनाते हुए अगली बैठक में अलग-अलग प्रस्तुतीकरण देंगे।आकांक्षी जिला कार्यक्रम के सभी पैरामीटर यथा स्वास्थ्य एवं पोषण,कृषि और जल संसाधन,शिक्षा,वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास,आधारभूत संरचना के क्षेत्र में खगड़िया जिले में कमियों को चिन्हित करते हुए उन्हें दूर करने का प्रयास करना है।जिलाधिकारी ने कहा कि 7 दिनों बाद पुनः आकांक्षी जिला कार्यक्रम की समीक्षा बैठक रखी जाएगी।आकांक्षी जिला कार्यक्रम से संबंधित पैरामीटर के सूचक विभिन्न विभागों से संबंधित है और उन्हें इसमें और प्रगति लाने के लिए गंभीरतापूर्वक प्रयास करने की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि कमियों को दूर करते हुए खगड़िया को प्रगति पथ पर तीव्र गति से अग्रसर करना है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि यह कार्यक्रम भारत सरकार से जुड़ा हुआ है।अतः इसमें गंभीरतापूर्वक काम करना होगा।उन्होंने ससमय प्रगति से संबंधित विभिन्न सूचकों का डाटा एंट्री आकांक्षी जिला कार्यक्रम के पोर्टल पर करने का निर्देश दिया।कहा गया कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम का उद्देश्य धारणीय विकास के लक्ष्यों को स्थानीयता के आधार पर प्राप्त करना है,ताकि देश को विकसित करने का उद्देश्य पूरा हो सके।इस कार्यक्रम के तहत देशभर में चयनित 115 जिलों को सर्वोत्तम प्रथाएं प्रवर्तित करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता है,ताकि इससे अन्य जिले प्रेरित और प्रभावित होकर सामाजिक आर्थिक विकास हेतु संकल्पित हो सकें।इस बैठक में उप विकास आयुक्त संतोष कुमार,अपर समाहर्ता मो० राशिद आलम,सिविल सर्जन डॉ अमिताभ सिन्हा,जिला योजना पदाधिकारी डॉ अर्चना कुमारी सहित सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी सम्मिलित हुए।