एसडीएफ न्यूज ब्यूरो
खगड़िया।बेगूसराय-खगड़िया के एमएलसी राजीव कुमार ने आज परबत्ता प्रखंड अंतर्गत भरसो ग्राम में चल रहे महारुद्र यज्ञ में सम्मिलित होकर पूजा अर्चना किया और क्षेत्रवासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की।उसके बाद सौढ उत्तरी सौढ दक्षिणी और खजरैठा पंचायत के जनप्रतिनिधि द्वारा आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल हुए और उनकी स्थानीय समस्याओं को सुना।समस्याओं के निदान का आश्वासन देते हुए विधान पार्षद ने कहा कि आपने जिस उम्मीद के साथ मुझे सेवा करने का अवसर प्रदान किया है,उस पर शत प्रतिशत खड़ा उतरने का प्रयास कर रहा हूं।केन्द्र सरकार पर बरसते हुए एमएलसी ने कहा कि भाजपा तुष्टिकरण की राजनीति करती है और धार्मिक उन्माद फैलाना चाहती है।जनता उनको 2024 के चुनाव में जवाब देगी।उन्होंने कहा कि बिहार में सभी सीटों महागठबंधन जीतेगी।एमएलसी ने कहा कि,आने वाले सत्र में स्थानीय निकाय प्राधिकार से जीते हुए तमाम एमएलसी का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर आप सभी की समस्याओं को हल करने का प्रयास करेगा।आपके कम मानदेय का मामला उठाया जाएगा और उसको भी बढ़ाने का प्रयास करुंगा।तत्पश्चात विधान पार्षद राजीव कुमार ने करना पावर ग्रिड का औचक निरीक्षण किया एवं विद्युत ग्रिड में आए हुए लोगों की समस्याओं को सुना।कनीय अभियंता को तुरंत समस्याओं को हल करने के लिए निर्देशित किया।मौके पर जदयू मीडिया प्रभारी साकेत कुमार,आरएन सिंह विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिथिलेश कुमार,सौढ़ उत्तरी के मुखिया प्रतिनिधि उमेश प्रसाद सिंह,विधान पार्षद प्रतिनिधि नवनीत कुमार, कबेला मुखिया बालकृष्ण शर्मा,युवा जेडीयू अध्यक्ष राहुल राज,जेडीयू के वरीय नेता ध्रुव शर्मा,रंजय राय,श्री कृष्ण सिंह,संजय यादव, राजेश मंडल,पवन शर्मा, निलेश पासवान,निलेश मंडल कारु पासवान आदि उपस्थित थे।