एसडीएफ न्यूज ब्यूरो
खगड़िया।जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय की अध्यक्षता में मां कात्यायनी देवी मंदिर न्यास समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने, चढ़ावे की राशि बैंक खाते में जमा करने,सीसीटीवी कैमरा के भुगतान,पर्यटन स्थल के रुप में विकसित करने इत्यादि के संबंध में चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।जिलाधिकारी द्वारा मां ट कात्यायनी देवी मंदिर न्यास समिति के बैंक खाता का संचालन 7 दिनों के अंदर नियमानुसार प्रारंभ कराने हेतु उप विकास आयुक्त एवं अंचल अधिकारी चौथम को संबंधित सदस्यों के साथ बैठक करने हेतु अधिकृत किया गया।मां कात्यायनी देवी मंदिर न्यास समिति के बही खाते के संचालन हेतु किसी सुयोग्य व्यक्ति को रखने हेतु समिति से विचार विमर्श कर निर्णय लेने हेतु उप विकास आयुक्त को जिलाधिकारी ने अधिकृत किया।
जिलाधिकारी ने मां कात्यायनी देवी मंदिर परिसर में अधिष्ठापित किए गए सीसीटीवी कैमरों के च भुगतान हेतु बिहार वित्त नियमावली के पालन करने का निर्देश दिया।
मां कात्यायनी मंदिर के दान पेटी की राशि को समिति के सभी सदस्यों के समक्ष खुलवा कर चढ़ावे की राशि को अंचल नाजिर से गिनती कराकर न्यास समिति के बैंक खाते में जमा कराने हेतु आवश्यक कदम उठाने के लिए जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया।उन्होंने मां कात्यायनी मंदिर न्यास समिति की संचिका का संचालन जिला विकास शाखा के माध्यम से कराने का निर्देश दिया।मां कात्यायनी देवी मंदिर को पर्यटन स्थल के रुप में विकसित करने,मंदिर के सौंदर्यीकरण,गर्भगृह के जीर्णोद्धार,स्थानीय लोगों को मंदिर संचालन में सहभागिता एवं रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करने का भी निर्देश जिलाधिकारी ने दिया।उन्होंने गर्भगृह के प्रवेश द्वार एवं निकास द्वार को अलग-अलग करने के लिए ठोस कार्य योजना बनाने का भी निर्देश दिया।
उन्होंने मंदिर परिसर में न्यास समिति के उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष,सचिव,सदस्यों एवं आगंतुक गणमान्य व्यक्तियों को बैठने हेतु व्यवस्था के लिए न्यास समिति को कार्य योजना बनाने का भी निर्देश दिया।उन्होंने मंदिर के विकास हेतु सुझाव भी समिति के सदस्यों से आमंत्रित किए।इस बैठक में उप विकास आयुक्त संतोष कुमार,जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सह विशेष कार्य पदाधिकारी हेमंत कुमार,वरीय उप समाहर्ता विजय कुमार,अंचलाधिकारी चौथम सुश्री प्रज्ञा नयनम सहित मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य एवं अन्य व्यक्ति उपस्थित थे।