खगड़िया(रेशु रंजन)।
‘चोरी और सीनाजोरी’वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए पड़ोसियों ने दो सगी बहनों को महज इसलिए पीट दिया,क्योंकि दोनों बहनें अपने घर से लेकर पड़ोसियों के घर तक गिरे गेहूं के दाने को देखते हुए पड़ोसियों के घर तक पहुंच गयी और फिर पिटाई का शिकार हो गयी।पड़ोसियों द्वारा की गयी पिटाई का शिकार हुई दो सगी बहनों के पिता ने जिले के गोगरी थानाध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।थानाध्यक्ष को दिए गए आवेदन में खगड़िया जिले के गोगरी थाना अंतर्गत गोगरी जमालपुर के वार्ड नंबर 30 स्थित फकीर टोला जामा मस्जिद के समीप रहने वाले रामशंकर मिश्र के पित्र उदय शंकर मिश्र ने कहा है कि,वह फिलवक्त कटिहार जिले के अमदाबाद प्रखंड में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं और उनकी पुत्री प्रिया कुमारी और पीहू कुमारी घर पर ही रहकर अध्ययन करती है।
इसी बीच बीते 8मई को उसके घर के दरवाजे में रखे आठ-दस बोरे गेहूं की चोरी हो गयी।जब पुत्रियों ने गायब हुए गेहूं की खोज शुरु की,तो उसके घर से वार्ड नंबर 29 स्थित फकीर टोला निवासी स्वर्गीय उस्मान शाह के पुत्र राजा तथा उसी के पड़ोसी स्वर्गीय सलीम शाह की पत्नी मसोमात सायरा खातून के घर तक गेहूं बिखरा हुआ पाया।उसके बाद उनकी दोनों पुत्रियां जैसे ही दोनों के घर पर पहुंची कि राजा,सायरा खातून और उसकी पुत्री रेशमा खातून दोनों बहनों पर टूट पड़ी।जब तक दोनों बहनें संभलती,तब तक तीनों ने मिलकर दोनों बहनों को पीटकर जख्मी कर दिया और कहा कि,हां गेहूं चोरी किया जाएगा।क्या बिगाड़ लोगी।
पीडि़त लड़कियों के पिता उदय शंकर मिश्र का कहना है कि,राजा के संगठित गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों का नाम तो उन्हें नहीं पता है,लेकिन उसके गैंग द्वारा इलाके में कई बार चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है।बहरहाल,पूरी सच्चाई क्या है,यह तो पुलिसिया जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।लेकिन गांव में इस चोरी के मामले को लेकर सर्वत्र चर्चा हो रही है और पीड़ित लड़कियों के बीच दहशत का माहौल है।