खगड़िया(प्रवीण कुमार प्रियांशु)।
पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में शराब का कारोबार तो खूब फल-फूल रहा ही है, शराब पीकर रसूखदार लोगों की कौन कहे,वर्दी वाले भी तांडव करने से बाज नहीं आ रहे हैं।हद तो यह है कि, शराब के साथ-साथ वर्दी के नशे में चूर दारोगा अब व्यवहार न्यायालय के कर्मियों को भी निशाना बनाने से हिचक नहीं रहे हैं।अन्य मामले को कुछ देर के लिए दरकिनार कर अगर ताजा मामले पर गौर करें,तो खगड़िया जिले के गोगरी थाना में पदस्थापित दारोगा ओम प्रकाश मिश्रा ने आज हद की तमाम सीमाओं को लांघते हुए अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय की सरकारी गाड़ी के चालक के साथ जमकर गाली गलौज किया है।
गोगरी अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के सिरिस्तेदार द्वारा गोगरी थानाध्यक्ष को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि, अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय के सरकारी चालक उमेश पासवान सरकारी गाड़ी में बैठे पीठासीन पदाधिकारी को अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय से लेकर जा रहे थे।तभी गोगरी थाना में पदस्थापित बाइक सवार दारोगा ओम प्रकाश मिश्रा ने सरकारी गाड़ी को ओवरटेक कर रोका और गाड़ी का शीशा खोलवाकर उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां दी।गाली-गलौज किए जाने के दौरान दारोगा ओम प्रकाश मिश्रा के मुंह से शराब की बदबू आ रही थी।
दारोगा की गालियों के शिकार हुए व्यवहार न्यायालय के चालक उमेश पासवान जब पूरे मामले की शिकायत करने गोगरी थाना पहुंचे तो वहां भी उन्हें दारोगा ओम प्रकाश मिश्रा द्वारा अपमानित किया गया।उससे बड़ी बात तो यह है कि,की गई शिकायत के आलोक में गोगरी थानाध्यक्ष जब आरोपी दारोगा को लेकर व्यवहार न्यायालयल पहुंचे तो वर्दी के नशे में मस्त दारुबाज दारोगा ने पीठासीन पदाधिकारी के समक्ष भी अपना आपा खो दिया और चालक उमेश पासवान के साथ अभद्र व्यवहार किया।हालांकि जज के ड्राइवर से बदतमीजी करने वाले आरोपी दारोगा को प्राथमिकी दर्ज करते हुए नशे की हालत में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।मेडिकल जांच में दारोगा द्वारा शराब पीने की पुष्टि भी हो गयी है।शराब पीकर जज के ड्राइवर को गाली-गलौज करने वाले दारोगा को गिरफ्तार तो कर लिया गया है,लेकिन सुलगता सवाल यह है कि,जिनके कंधे पर शराबबंदी कानून का पालन कराने की जिम्मेदारी है,वह आखिर शराब कहां से लाकर पिए!सवाल यह भी है कि, दारोगा से यह जानने की कोशिश करेगा आखिर कौन कि,उन्होंने शराब कहां से लाकर पिया।बहरहाल,यह मामला खासे सुर्खियों में है और जितनी मुंह,उतनी बातें हो रही है।