एसडीएफ न्यूज ब्यूरो
खगड़िया।खगड़िया जंक्शन और आस-पास के रेल क्षेत्रों में आरपीएफ का अभियान लगातार जारी है।खगड़िया रेलवे क्षेत्र में छोटी-मोटी गुमटी लगाकर मादक पदार्थों का कारोबार करने वालों पर शायद ही शामत आ गयी है।लगातार चलाए जा रहे अभियान के बीच आज आरपीएफ के द्वारा अलग-अलग जुर्म में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।आरपीएफ खगड़िया के निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार राम के नेतृत्व में उप निरीक्षक चंद्रशेखर पासवान, सहायक उपनिरीक्षक ब्रजकिशोर प्रसाद,आरक्षी विक्रम कुमार आजाद,प्रधान आरक्षी पंकज कुमार तथा महिला आरक्षी मौसम बाई मीणा द्वारा रेलवे एक्ट के तहत अभियान चलाते हुए गिरफ्तार किए गए 9 व्यक्तियों में से 3 को खगड़िया रेक पॉइंट पर मोटरसाइकिल चलाते हुए गिरफ्तार किया गया,जबकि तीन व्यक्तियों को रेल क्षेत्र में अनाधिकृत रुप से गुमटी लगा कर दुकान संचालित करने के जुर्म में गिरफ्तार किए जाने की बात सामने आ रही है।
इसी तरह तीन व्यक्तियों को खगड़िया स्टेशन परिसर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश करने के अपराध में गिरफ्तार किया गया।इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राम ने बताया कि, गिरफ्तार किए गए सभी 09 अभियुक्तों के विरुद्ध आरपीएफ खगड़िया में मामला दर्ज कर खगड़िया के रेलवे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
बहरहाल,आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राम द्वारा लगातार चलाए जा रहे अभियान से गलत धंधा करने वालों के होश फाख्ता होते जा रहे हैं और स्थानीय लोग इंस्पेक्टर की कार्यशैली पर व्यापक चर्चा कर रहे हैं।लेकिन देखना यह भी दिलचस्प होगा कि,अभी तक नशे का बाजार सजाने में संरक्षक की भूमिका अदा करते आ रहे रेल या अन्य थानों की पुलिस पर असर पड़ता है अथवा नशे का बाजार यूं ही सजता रहता है।