खगड़िया(श्रवण आकाश)।
खगड़िया जिले के परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने आज करणा विद्युत ग्रिड में नारियल फोड़कर 10एमवीए के नए ट्रांसफार्मर का विधिवत उद्घाटन किया।वहां उपस्थित सभी विद्युत कर्मियों ने माला पहनाकर विधायक का स्वागत किया।विधायक डॉ संजीव कुमार ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने 29अप्रैल 2023 को ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव को करणा पावर ग्रिड में हो रहे ओवर लोडिंग की समस्या से संदर्भित पत्र लिखा था।करणा ग्रिड में लोड के कारण सीडिंग की समस्या होते रहती थी।यहां पूर्व में 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगा था।लेकिन विभाग ने त्वरित संज्ञान लेते हुए मेरे कहने पर 10 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाया,जिसका उद्घाटन किया गया।
विधायक ने डॉ संजीव ने कहा कि हमारी सरकार पूरे बिहार में विद्युत संकट को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है।आज परबत्ता विधान सभा में 24 घंटे बिजली रहती है।जमालपुर और नायगांव में विद्युत ग्रिड जल्द ही बनेगा।विधायक ने कहा कि,अगर कोई भी समस्या हो,मुझे बताएं।मैं उसका समाधान करने का प्रयास करुंगा।हमारी सरकार पूरे बिहार में विद्युत संकट को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है।परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में समाज के अंतिम पंक्ति तक के लोगों के बीच विकास की रोशनी पहुंची है।जिस गांव में अंधेरे का साम्राज्य कायम रहता था, आज वैसे गांव में बिजली की रोशनी मिल रही है।इधर 10 एमबी का ट्रांसफार्मर लगवाने पर सभी ग्रामीण और नगर पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों ने विधायक के प्रति आभार जताया
मौके पर मौजूद कार्यपालक अभियंता अजीत कुमार ने कहा कि,विधायक के अथक प्रयास से ट्रांसफॉर्मर लगा है।इस अवसर पर कनीय अभियंता विजय कुमार,जदयू मीडिया प्रभारी साकेत कुमार, आरएनसिंह विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिथिलेश कुमार,सौढ उत्तरी के मुखिया प्रतिनिधि उमेश प्रसाद सिंह, कबेला के मुखिया बालकृष्ण शर्मा,जेडीयू के वरीय नेता ध्रुव शर्मा,गौतम पोद्दार,राजेश मंडल,पवन शर्मा,निलेश पासवान,निलेश मंडल कारु पासवान आदि उपस्थित थे।