खगड़िया(प्रवीण कुमार प्रियांशु)।
आज बुधवार की सुबह-सुबह उठकर लोग अपनी-अपनी दिनचर्या में लगते,इससे पहले ही मक्का व्यवसायी की हत्या से आक्रोशित लोग उबाल खाने लगे।आरोपी के घर पर तोड़फोड़ करते हुए आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आए और खगड़िया-अलौली मुख्य पथ को जाम कर दिया।घटना की जानकारी मिलते ही इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया और मामले की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस तत्पर हो गयी।पूरा मामला खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र का है।दरअसल,खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र अंतर्गत संतोष घाट गांव में बीती रात एक 28 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या कर दी गई और शव को टीन के चदरे के नीचे छुपा दिया गया।चिमनी भट्ठा परिसर में बुधवार के अहले सुबह युवक का शव बुरी हालत में देखते ही इलाके में सनसनी फैल गयी।
आक्रोशित परिजन और ग्रामीण उबाल खाने लगे।शव को देखकर ग्रामीणों सहित परिजनों को आशंका है कि, युवक को करंट लगाकर मौत के घाट उतार दिया गया और फिर सिर को ईंट से बुरी तरह कुचल दिया गया।इससे पूर्व युवक को बेरहमी के साथ पीटे जाने की भी आशंका व्यक्त की जा रही है।हत्या के बाद आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने खगड़िया-अलौली मुख्य सड़क को लगभग 5 घंटे जाम कर बाधित रखा।पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार,एसडीपीओ सुमित कुमार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा काफी समझाने-बुझाने पर जाम हटाया गया।घटना की सूचना मिलते ही संतोष गांव पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया।
एसपी,डीएसपी तथा विभिन्न थानों के पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गए।मृतक की पहचान अलौली थाना अंतर्गत संतोष घाट गांव स्थित वार्ड नम्बर- 10 निवासी सुरेंद्र यादव के लगभग 28 वर्षीय पुत्र अविनाश यादव के रुप में की गयी है।बताया जाता है कि युवक मंगलवार की देर शाम अंबा गांव गया हुआ था।लेकिन रात में लौटकर वापस घर नहीं आया तो परिजन आशंकित रहे।सुबह में उनकी लाश देखने को मिली।
बताया जाता है कि पूर्व पैक्स अध्यक्ष चंदन यादव हत्याकांड मामले में मृतक का बड़ा भाई गवाह बना है।लेकिन आरोपी के परिजन पूर्व पैक्स अध्यक्ष चंदन यादव हत्याकांड मामले में उस पर गवाही नहीं देने का दबाव बना रहे थे।आशंका है कि,इसी दुश्मनी को लेकर घटना को अंजाम दिया गया।मृतक के पिता का कहना है कि,पूर्व पैक्स अध्यक्ष के हत्यारों को पुलिस ने पैसे लेकर जेल से बाहर निकलने में मदद की।जिसके बाद से वह लोग लगातार धमकी दे रहे थे।उन्हीं लोगों ने मेरे बेटे की हत्या की है।
हालांकि मक्का व्यवसायी युवक की हत्या क्यों और किसने की,यह तो पुलिसिया जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा!लेकिन युवक की हत्या के बाद से गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। पुलिस फिलहाल स्थिति सामान्य होने की बात कह रही है,लेकिन सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस इलाके में कैंप रही है।
इधर एसपी अमितेश कुमार का कहना है कि,पूर्व की दुश्मनी के मद्देनजर आरोपित किए गए लोगों में से पांच को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस मामले की गहन पड़ताल कर रही है।बहरहाल,घटना के बाद से इलाके में भारी आक्रोश के बीच मातमी सन्नाटा पसरा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।