खगड़िया(प्रवीण कुमार प्रियांशु)।
जिले के अलौली प्रखंड अंतर्गत फुलतौड़ा पुल के समीप असामाजिक तत्वों ने बुधवार की देर रात्रि कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया।इस घटना की जानकारी मिलने के बाद आक्रोशित हुए स्थानीय लोग और दुकानदारों ने
सड़क को जाम कर दिया और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए एक पुलिस कैंप स्थापित करने की मांग करने लगे।आक्रोशित लोगों द्वारा सड़क जाम किए जाने से वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
बाद में लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया गया।बताया जा रहा है कि, आगजनी की इस घटना में कई छोटे-बड़े किराना दुकानें,ज्वेलरी शॉप, मिठाई दुकान,साईकिल दुकान,सीएसपी अर्थात ग्राहक सेवा केन्द्र सहित 20 दुकानें आग की चपेट में आ गई।स्थानीय लोगों का कहना है कि,कुछ असामाजिक तत्वों ने पेट्रोल छिड़ककर दुकानों में आग लगाई है।इस घटना से दर्जनों लोगों का रोजगार और रोजी-रोटी का साधन खत्म हो गया है।
लोगों का कहना है कि आग लगने के बाद अंचल कार्यालय से तीन मिनी दमकल को भेजा गया था।लेकिन आग इतनी धधक रही थी कि,आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था।बावजूद इसके करीब 3 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।हालांकि
तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया।वैसे इस तरह की घटना इस इलाके में पहली बार घटित नहीं हुई है।लगभग बीस दिनों पूर्व भी फुलतौड़ा चौक के पास देर रात के बाद ऐसी ही घटना को अंजाम दिया गया था।उस घटना में भी करीब 25 दुकानें जलकर राख हो गई थी।ठीक उसी तरह की घटना को एक बार फिर अंजाम दिया गया है।
स्थानीय पुलिस का कहना है कि,मामले की जांच की जा रही है।यहां यह बताना जरुरी है कि,घटनास्थल पांच जिले का सीमावर्ती क्षेत्र है।अलौली प्रखंड के फुलतौड़ा चौक के आगे समस्तीपुर,बेगूसराय, दरभंगा,सहरसा और खगड़िया जिले की सीमा लगती है।इसके कारण यह जगह अपराधियों का सेफ जोन बनता जा है।
बहरहाल,दुकानों में आग किसने और किस उद्देश्य से लगाई,इसके बारे में किसी के द्वारा कुछ तो नहीं कहा जा रहा है,लेकिन स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है।