डेंगू के पसरते पांव के बावजूद भी नप प्रशासन शहर की साफ-सफाई के प्रति आखिर क्यों नहीं दिखा रही गंभीरता! पूर्व नगर उपसभापति राजकुमार फोगला और नगर सभापति प्रत्याशी हेमा भारती की टीम शहर में चला रही साफ-सफाई अभियान
खगड़िया।दीपोत्सव को लेकर एक तरफ जिले में जहां खुशियों का माहौल है,वहीं डेंगू को लेकर शहरवासियों के बीच दहशत भी है।इस तरह की स्थिति के बीच खगड़िया के पूर्व नगर उपसभापति सह जदयू के जिला उपाध्यक्ष राज कुमार फोगला और मुख्य पार्षद( नगर सभापति) प्रत्याशी हेमा भारती की टीम शहरी क्षेत्रों खासकर विश्वनाथ गंज,लोहा पट्टी,मेन रोड सहित हरदास चक में फॉगिंग के साथ-साथ चूना एवं ब्लीचिंग का छिड़काव कराए जाने को लेकर सक्रिय हैं।संकट की इस घड़ी में आम अवाम के साथ खड़े होकर साफ-सफाई का संदेश दिया जा रहा है।इतना ही नहीं,दीपावली पर्व के उत्साह को देखते हुए रविवार को मथुरापुर के नवटोलिया और मुस्लिम टोला में पूर्व नगर सभापति राजकुमार फोगला की टीम पहुंची और सैंकड़ों युवा साथियों सहित गरीब व जरुरतमंदों के बीच टी शर्ट का वितरण किया गया।कहा जाता है कि,विपरीत परिस्थितियों में उनकी टीम द्वारा खुशियां बांटने की कोशिश भी की गई है।मौके पर राज कुमार फोगला ने कहा कि, जिलाधिकारी और नगर कार्यपालक पदाधिकारी को पूरी स्थिति से वाकीफ कराते हुए अपने स्तर से शहरी क्षेत्र में जल-जमाव दूर करने तथा लगातार फोगिंग कराने की गुजारिश की गई थी।अनुरोध किया गया था कि,हर गली, मुहल्ले तथा सड़कों की सफाई होनी चाहिए।चूना और ब्लीचिंग का छिड़काव कराए जाने के साथ-साथ डाक्टरों की मेडिकल टीम गठित कर अपने स्तर से समुचित इलाज की व्यवस्था कराए जाने को लेकर मिन्नत की गई थी।
तमाम तरह का अनुरोध और मिन्नत के बावजूद अभी तक कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है।
उन्होंने कहा कि,इस विपरीत परिस्थिति में हमारी टीम अपने निजी कोष से शहर वासियों और डेंगू पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता को लेकर प्रतिबद्ध है।हमारी टीम को जदयू के वरिष्ठ नेता सुबोध यादव, मोहन चौधरी,पारस गुप्ता, श्रवण साह शिवेश पाठक, गुड्डू पटवा समेत दर्जनों साथियों का भरपूर समर्थन और सहयोग मिल रहा है।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।