एसडीएफ न्यूज ब्यूरो
खगड़िया।जिले के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत करना गांव से शराब के नशे में थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार युवक चीख-चीखकर कर अपने आपको जदयू का कार्यकर्ता बता रहा है।हकीकत क्या है,यह तो पुलिसिया जांच में स्पष्ट होगा,लेकिन गिरफ्तार शराबी की पहचान करना गांव निवासी ऋषि देव कुमार के रूप में की गयी है।सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि,गिरफ्ततार युवक जदयू से जुड़ा है।बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवक की बातें सोशल मीडिया के विभिन्न साइटों पर लोगों द्वारा जदयू नेता होने का दावा किया जा रहा है,जिसको लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन सह परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर करना गांव से ऋषि देव कुमार नामक एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
बताते चलें कि ऋषिदेव कुमार बीते 20 अप्रैल को भी शराब के नशे में गिरफ्तार हुए थे।जहां मंगलवार को पुनः दूसरी बार शराब के नशे में गिरफ्तार हुए हैं। वही सोशल मीडिया पर गिरफ्तार युवक कोविभिन्न लोगों द्वारा जदयू नेता के रूप में पहचान देने को लेकर जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुबोध साह ने नाराजगी जताते हुए कहा कि गिरफ्तार शराबी ऋषि देव कुमार जदयू का कोई नेता या पदाधिकारी नहीं है।
यदि किन्हीं के द्वारा यह अफवाह फैलाई जा रही है तो वह जदयू नेता होने का प्रमाण पेश करें,अन्यथा कार्रवाई की जा सकती है।उन्होंने कहा कि उक्त युवक को मैं जानता भी नहीं हूं और ना ही उनसे मेरी कोई पहचान है।इधर परबत्ता जदयू विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा कि शराबबंदी वाले बिहार में इन दिनों कुछ शराबियों ने ना केवल अपने परिवार के सदस्यों को नाको दम कर रखा है,बल्कि पुलिस और सरकार के कानूनी नियमों को भी लगातार चुनौती दे रहे हैं।उन्होंने कहा कि जो भी लोग बिहार सरकार के कानूनी नियमों का पालन ना करेंगे,उनको किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा।उन्होंने बिहार सरकार के शराब मुक्त योजना को ़ सफल बनाने की अपील की।