एसडीएफ न्यूज ब्यूरो
खगड़िया।बिहार सरकार के मंत्री सुरेंद्र यादव द्वारा एक सार्वजनिक कार्यक्रम में गया जिले के टनकुप्पा प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 08 की निर्वाचित जिप सदस्य करिश्मा कुमारी के विरुद्ध की गयी अमर्यादित टिप्पणी से नाराज राष्ट्रीय लोक जनता दल के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है।राष्ट्रीय लोक जनता दल के जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह के नेतृत्व में पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने सहकारिता मंत्री की बर्खास्तगी को लेकर जिलाधिकारी अमित कुमार पामडेय के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है।
दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि मंत्री सुरेंद्र यादव के द्वारा सार्वजनिक कार्यक्रम में गया जिले के टनकुप्पा प्रखंड की जिला परिषद क्षेत्र संख्या 08 से बड़े अंतर से निर्वाचित हुई करिश्मा कुमारी पर अमर्यादित बयान देकर नारी सम्मान एवं चरित्र पर प्रश्न उठाना मर्यादा के विरुद्ध है।मंत्री ने छोटे कपड़े पहन कर वोट हासिल करने का आरोप निर्वाचित जिला परिषद सदस्य पर लगाया है,जो नारी शक्ति के विरुद्ध उनकी मंशा को दर्शाता है।
ज्ञापन में कहा गया है कि,इस दौरान मंत्री ने उनकी निजी जिंदगी पर भी सवाल उठाया।इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा है अगर इस तरह का प्रदर्शन चुनाव में महिला करने लगे तो तेजस्वी यादव भी चुनाव हार जाएंगे।उनके द्वारा की गयी अभद्र टिप्पणी वाले सारे तथ्य वहां उपस्थित मीडिया कर्मी के पास उपलब्ध हैं।ऐसी समझ भारतीय संविधान चुनाव प्रक्रिया में स्त्री पुरुष को प्राप्त समान अधिकार की प्रणाली और लोकतंत्र के मूल आधार पर चोट पहुंचाता है।इसलिए ऐसे व्यक्ति को मंत्रिमंडल में रखने का अर्थ होगा कि पूरा मंत्री परिषद,सरकार और संबंधित राजनीतिक दल का समर्थन ऐसे बेहद एवं घटिया विचारों वाले मंत्री को मिला हुआ है।बिहार की जनता इस तरह की मानसिकता वाले व्यक्ति को स्वीकार नहीं कर सकती।उपरोक्त मंत्री पर पूर्व में भी महिला विरोधी कार्य और अपराधिक कृत्य के आरोप लगते रहे हैं,जो प्रशासनिक विभाग के रिकॉर्ड में दर्ज है।सूबे बिहार में हमारी पार्टी के द्वारा सभी जिला अधिकारियों से मिलकर प्रतिनिधिमंडल द्वारा बिहार के महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा जा रहा है।
इधर बिहार प्रदेश के प्रदेश सचिव रामाशंकर सिंह ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री का बयान मातृ शक्ति एवं नारी शक्ति को कलंकित किया है।उनका बयान भारतीय संविधान की आत्मा के विपरीत है,जो भारतीय संस्कृति और सभ्यता में नारी के सम्मान को ठेस पहुंचाती है।बिहार के महामहिम राज्यपाल से मांग करते हैं कि आरोपित मंत्री को अविलंब बिहार मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए और पीड़ित महिला जिला पार्षद को सुरक्षा प्रदान की जाए।मौके पर कैलाश वर्मा,अमित देव,धर्मवीर कुशवाहा,पंकज कुशवाहा,चंद्रदेव सिंह,पैक्स अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार,साकेत सिंह,योगेंद्र रजक,अरुण कुमार सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।