एसडीएफ न्यूज ब्यूरो
खगड़िया।जिले के मानसी नगर पंचायत क्षेत्र स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी में आज गुरुवार अर्थात 25मई को नगर स्तरीय अम्बेडकर परिचर्चा आयोजित किया गया।राजद नगर अध्यक्ष निरंजन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित अम्बेडकर परिचर्चा कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व डीजीपी अशोक कुमार गुप्ता,सह वक्ता महिला जिलाध्यक्ष रंजू सहनी,पूर्व जिला परिषद सदस्य अजीत सरकार और मानसी नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद थे।प्रदेश महासचिव नरेश सहनी, प्रदेश सचिव संजीव कुमार, जिला प्रधान महासचिव नंदलाल मंडल,युवा जिलाध्यक्ष उदय यादव, आपदा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ राजा चौधरी,जिला उपाध्यक्ष कैलाश चंद्र यादव,प्रमोद यादव,अमनी मुखिया बीरन सदा,विवेकानंद यादव, तेजनारायण यादव,सरवीण यादव,राणा यादव वार्ड पार्षद अमृतराज सहित सैकड़ों नेताओं की मौजूदगी में पूर्व नगर सभापति सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने पूर्व मुखिया वरुण यादव को मानसी प्रखंड अध्यक्ष पद पर मनोनीत करते हुए उन्हें मनोनयन प्रमाण पत्र दिया।
मुख्य वक्ता बिहार के पूर्व डीजीपी अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि अम्बेडकर परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन पूरे बिहार के सभी प्रखंडों में राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर आगामी 28 मई तक किया जाएगा।मैंने 22 मई से लगातार परबत्ता,खगड़िया तथा चौथम प्रखंड में अम्बेडकर परिचर्चा में भाग लिया और आज मानसी में नगर स्तरीय।परिचर्चा में सम्मलित हुआ हूं।भीमराव बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने भारत के संविधान की रचना की।उन्होंने भारतवर्ष को प्रजातांत्रिक, सामाजिक,धर्मनिरपेक्ष, लोकतंत्र,संप्रभुत राज्य की परिकल्पना की और उन्होंने समतामूलक समाज,जिसमें जाति धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं हो।दलित, पिछड़े,अति पिछड़े, अल्पसंख्यक को उनका अधिकार मिले।बाबा साहब ने संविधान में व्यक्ति की स्वतंत्रता,सभी को बराबरी का दर्जा,अपने अनुसार धर्म का पालन करने की आजादी और आपसी बंधुत्व का अधिकार दिया।
उन्होंने कहा कि,राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री रहते बाबा साहब बनाए गए संविधान के मुताबिक दलित पिछड़ों और शोषित को अधिकार दिया।उसको लागू करते हुए उनको समान शिक्षा समाज मे समान अधिकार देने का काम किया।किंतु केंद्र में जब से बीजेपी की सरकार बनी है,बीजेपी के लोग उस संविधान को नहीं मान रहे हैं।मनुवादी व्यवस्था लागू करना चाहते हैं।सरकारी संस्थाओं का निजीकरण कर रहे हैं,ताकि आरक्षण को समाप्त किया जा सके।शिक्षा का निजीकरण किया जा रहे हैं,ताकि दलित,पिछड़े शोषित गरीब के बच्चे शिक्षा से वंचित हो जाय।मजबूत जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के नेतृत्व में खगड़िया में प्रखंड और नगर स्तरीय अम्बेडकर परिचर्चा का सफल आयोजन किया जा रहा है।इनके नेतृत्व में खगड़िया जिले के सभी कार्यकर्ता संगठित होकर बाबा साहब द्वारा रचित भारत के संविधान की रक्षा लड़ाई लड़ेंगे और केंद से बीजेपी की मोदी सरकार को हटाने का काम करेगें।