एसडीएफ न्यूज ब्यूरो
खगड़िया।जिले के बेलदौर थाना के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित कुर्बन बहियार में बुधवार की रात अपराधियों ने जमकर तांडव मचाते हुए न केवल मक्का का फसल लूट लिया, बल्कि विरोध करने पर एक ही परिवार के चार लोगों को गोली मारकर बुरी तरह जख्मी भी कर दिया।सभी को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज मधेपुरा रेफर कर दिया गया है।मिल रही जानकारी के अनुसार मधेपुरा जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुजी वासा निवासी सिकंदर मंडल कुर्बन बहियार स्थित अपने खेत में परिवारजन और मजदूरों के साथ काम कर रहे थे।इसी दौरान बुधवार की देर रात लगभग बारह बजे आधा दर्जन से अधिक हथियार बंद अपराधी आ धमके और किसानों के साथ बेरहमी से मारपीट करने लगे।इतना ही नहीं गोली मारकर एक ही परिवार के चार व्यक्तियों को गंभीर रुप से जख्मी भी कर दिया।जिसमें दो व्यक्ति की हालत नाजुक बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि बसनवारा पंचायत अंतर्गत गुरुजी वासा से दक्षिण पश्चिम मधेपुरा-खगड़िया सीमा के पास खलिहान में आधे दर्जन से अधिक अपराधी लाठी-डंडे से लैस होकर खेत पर पहुंचे थे।मक्का फसल की तैयारी कर मोटरसाइकिल से घर ले जाने में जुटे गुरुजी वासा स्थित वार्ड 6 निवासी सिकंदर मंडल,उसके भाई अनिल मंडल,अजय मंडल एवं सिकंदर मंडल के 22 वर्षीय पुत्र अमित कुमार को गोली मारी गयी है।सिकंदर मंडल के कमर के पीछे व नीचे गोली लगकर आर-पार हो गई है।जबकि अन्य तीन व्यक्ति कनपटी,गाल व सिर के पीछे गोली लगने से जख्मी हुए हैं।स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिसमें दो व्यक्तियों को मृत समझकर अपराधियों ने पास के जंगल में फेंक दिया और हथियार के बल पर तैयार किए गए करीब 30 क्विंटल मक्के से भरे बोरी को लेकर चलते बने।इस दौरान अपराधियों ने सिकंदर मंडल के पुत्र से मोटरसाइकिल भी छीन लिया है।
ग्रामीणों के अनुसार जिस खेत पर घटना घटी है,वह कुर्बन गांव निवासी चंदेश्वरी मंडल की बतायी जा रही है।उस खेत को सूदभरना पर लेकर सिकंदर मंडल खेतीबाड़ी रहे थे।इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बेलदौर थाना पुलिस ने घटनास्थल से अपराधी का गमछा एवं चप्पल बरामद किया है।इस संबंध में थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है।लेकिन पूरे मामले का खुलासा नहीं हो पाया है।मामले की छानबीन चल रही है।बहरहाल,घटना के बाद से किसानों के बीच दहशत का माहौल है।