खगड़िया(अरविंद वर्मा)।
स्थानीय केएन क्लब में खुले आसमान के नीचे दैनिक जागरण के द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में ठहाकों की महफिल का श्रोतागण आनंद लेते रहे।केएन क्लब के खुले आसमान के नीचे सुसज्जित मंच पर ख्याति प्राप्त राष्ट्रीय कवि गजेन्द्र सोलंकी,तेज नारायण शर्मा,दिनेश बावरा,रोहित शर्मा तथा कवियत्री पद्मिनी शर्मा ने एक से बढ़ कर एक कविता, हास्य व्यंग भरी कविता से श्रोताओं को घंटों गुदगुदाया और खूब तालियां बटोरी।
सम्मेलन का आगाज डीडीसी संतोष कुमार,एसडीओ अमित अनुराग,पूर्व नगर सभापति सह राजद ज़िलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव,जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल,भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत तथा जयंती पटेल ने दीप प्रज्वलित कर किया।पद्मिनी शर्मा की सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत होते ही गजेन्द्र सोलंकी ने हिंदी को बढ़ावा देने से संबंधित गीत की प्रस्तुति कर मंत्रमुग्ध कर दिया।श्रृंगार रस की कवयित्री पद्मिनी शर्मा के मुक्तक की प्रेम रस में लोग डुबकी लगाते रहे।पहली बार खगड़िया आगमन पर मुंह दिखाई में तालियों की मांग होते ही देर तक तालियों की बारिश होती रही,जिससे अंबर में गूंजता रहा।पद्मिनी शर्मा की ‘तुम्हारा नाम लिखता हूं तो … … ।’को लोगों ने काफी सराहा।प्यार मुझे बहुत था मगर छोड़ कर आई,तेरे लिए मान बाप का घर छोड़ कर आई,बंगले के लिए हीरे की अंगूठी न किसी हर के लिए,ये सब करुंगी तेरे प्यार के लिए।भारत की संस्कृति का रंग पुनीता बचा लो,कलयुग के रावणों से सीता को बचा लो।मीरा की तरह जहर भी पीती है बेटियां।
मंच संचालन कर रहे डॉक्टर अरविन्द वर्मा तथा अनमोल आचार्या ने बारीकी से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, कवियों,कवयित्री और प्रायोजकों के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी दी और दैनिक जागरण की तरफ से उन्हें धन्यवाद दिया।
कवि सम्मेलन का संचालन कवि गजेन्द्र सोलंकी ने किया।आह…वाह और तालियों के लिए कवि तेज नारायण शर्मा बार-बार श्रोताओं से अपील करते रहे,बदले में तालियां बटोरते रहे।मुंबई के दिनेश बावरा ने डीडीसी संतोष कुमार और अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग पर व्यंगात्मक कविताओं का पाठ कर खूब हंसाया।राजस्थान के रोहित शर्मा की प्रस्तुति से लोगों के मुंह से वाह…वाह की आवाज कुछ देर तक महफ़िल में गूंजती रही।डीडीसी संतोष कुमार तथा अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग ने दैनिक जागरण के संस्थापकों की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा से उन्हें नमन किया।उपस्थित गणमान्य लोगों में खगड़िया की पूर्व नगर सभापति सीता कुमारी,डॉक्टर विवेकानंद,डॉक्टर प्रेम शंकर, डॉक्टर कवींद्र, प्रद्युमन कुमार, डॉक्टर एच प्रसाद, रवीश चन्द्र बंटा तथा नवीन गोयनका आदि प्रमुख थे।दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ निर्भय कुमार ने पूर्व सभापति सीता कुमारी सहित दर्जनों गणमान्य लोगों को बुके प्रदान कर सम्मानित किया।