जिले के अलौली प्रखंड अंतर्गत रौन पंचायत के लदौड़ा गांव स्थित वार्ड-16 में रविवार के दोपहर लगभग 2 बजे लगी आग के कारण तीन परिवारों के आशियाना जलकर खाक हो गए।इस अग्निकांड में जान-माल के क्षति की खबर तो नहीं है, लेकिन शॉर्ट सर्किट से लगी आग के कारण नकदी,अनाज कपड़े और फर्नीचर आदि के तौर पर लाखों रुपए के नुकसान की खबर है।इस अग्निकांड में आशियाने सहित सब कुछ गंवा चुके पीड़ित परिवार के लोग खुले आकाश के नीचे रहने को विवश हो गए हैं।मिल रही जानकारी के अनुसार आज रविवार के दोपहर हरिहर राय के पुत्र नवल कुमार सिंह के कच्चे मकान में बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई।आग लगते ही गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।जब तक लोग आग पर काबू पाने की कोशिश करते, तब तक देखते ही देखते आग ने भीषण रुप धारण कर लिया।आस-पास के तीन घर जलकर राख हो गए।हालांकि बाद में स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया।
इस अग्निकांड में रामनारायण सिंह के पुत्र अनिल सिंह, रामकिशुन राय के पुत्र हरिहर राय तथा हरिहर राय के पुत्र नवल कुमार सिंह का आशियाना पूरी तरह से जलकर राख हो गया।पीड़ितों के मुताबिक नकदी के तौर पर 9 हजार रुपये व अनाज सहित लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।इधर,अलौली के अंचल अधिकारी प्रदीप कुमार तथा राजस्व कर्मचारी देवेन्द्र झा मौका-ए-वारदात पर पहुंचे।अंचलाधिकारी ने कहा कि, राजस्व कर्मचारी द्वारा रिपोर्ट दिए जाने के बाद पीड़ितों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिया जाएगा।मौके पर पहुंचकर राजद जिला उपाध्यक्ष रितेश कुमार ठाकुर ने पीड़ित परिवारों को ढ़ाढ़स बंधाते हुए कहा कि,गरीब परिवार का घर त्योहार के मौके पर जलने से परिवार जनों के बीच मातम छा गया है।
उन्होंने अंचलाधिकारी से त्वरित कारवाई करवाते हुए पीड़ित दो परिवार वालों को तत्काल पॉलीथीन एवं सरकारी प्रावधानों के तहत मुआवजे की राशि मुहैया करवाई।
Trusted News Portal and Youtube Channel
कहीं किसी पदाधिकारी या नेता का किसी भी तरह का दिखे भ्रष्टाचार,तो मेरे वाट्सएप नंबर- 6200721661 पर मैटर,वीडियो और तस्वीर अवश्य डालें।खबर को प्राथमिकता मिलेगी।