खगड़िया(इरशाद अली)।
जिले के गोगरी थाना अंतर्गत रामपुर में बीते एक साल पूर्व घटित जानलेवा हमला मामले में फरार चल रहा अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ गया।बताया जाता है कि रामपुर में बीते वर्ष महज शर्ट मांगने के सवाल को लेकर युवक पर जानलेवा हमला किया गया था।लहूलुहान रामपुर निवासी स्वर्गीय राजेन्द्र यादव के पुत्र नवल यादव ने बीते 2022के 15मई को गोगरी थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा था कि,मेरा भतीजा मनोज यादव का 16 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार जमालपुर बाजार से दूध देकर जैसे ही मध्य विद्यालय रामपुर के पास पहुंचा कि वीर प्रकाश यादव का पुत्र धर्मवीर यादव मेरे भतीजा से शर्ट मांगने लगा।उसके द्वारा शर्ट देने से इनकार करने पर धर्मवीर उस पर टूट पड़ा और मारपीट कर जख्मी कर दिया।भतीजा आदित्य द्वारा गोगरी थाना में दिए गए आवेदन के आलोक में गोगरी थानाध्यक्ष ने मामले की जांच करते हुए एफआईआर दर्ज किया था।
इसी बात से नाराज होकर 2022के 16मई के सुबह लगभग नौ बजे वीर प्रकाश यादव के तीनों पुत्र धर्मवीर यादव,रणवीर यादव तथा दिलखुश यादव के साथ-साथ स्वर्गीय नागेश्वर यादव के पुत्र वीर प्रकाश यादव ने जान मारने की नियत से लाठी, भाला और फरसा से मेरे सिर पर सीधा प्रहार कर दिया।जिससे मेरा सिर फट गया।उसके बाद मारपीट कर मुझे अधमरा कर दिया गया।इतना ही नहीं,मेरे भतीजा के गले पर फरसा से वार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया।जिसका इलाज बेगूसराय में किया गया था।
उन्होंने कहा था कि यह चारों दबंग अवैध कारोबार करता है।जिसके कारण हमलोगों की जान पर हमेशा खतरा बना रहता है।इधर गोगरी थानाध्यक्ष द्वारा हमलावर की गिरफ्तारी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार के लोगों ने कहा कि देर से ही सही,लेकिन हमलावर की गिरफ्तारी होने से उन लोगों को तसल्ली मिली है और कानून पर भरोसा बढ़ा है।इसके लिए गोगरी के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार बधाई के पात्र हैं।