खगड़िया(जय चन्द्र कुमार)।
जिले के पसराहा थाना अंतर्गत बंदेहरा से एक हत्यारोपी की गिरफ्तारी हुई है।हालांकि बीते वर्ष घटित सौरव हत्याकांड के एवज में दर्ज मामले (पसराहा थाना कांड संख्या 115/22)में नीतीश कुमार प्राथमिकी अभियुक्त नहीं था।लेकिन वैज्ञानिक अनुसंधान में उसका नाम सामने आया और नीतीश कुमार को पसराहा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।मिल रही जानकारी के अनुसार बंदेहरा गांव निवासी अच्छेलाल यादव का पुत्र नीतीश कुमार पुलिस को बार-बार चकमा दे रहा था।
बताया जाता है कि बीते वर्ष 2022के 27जुलाई को बजरंगी यादव के 24 वर्षीय पुत्र सौरव कुमार की चंदवा बहियार में गोली मारकर और चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई थी।बजरंगी यादव ने बंदेहरा निवासी अच्छेलाल यादव के पुत्र अभिनंदन यादव उर्फ तूफानी यादव व अमित यादव के अलावा अज्ञात लोगों के विरुद्ध पसराहा थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया था।
इस हत्या के आरोप में नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।इधर पसराहा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।