एसडीएफ न्यूज ब्यूरो
खगड़िया।जिले के गोगरी प्रखंड अंतर्गत पसराहा में अपराधियों द्वारा मौत के घाट उतार दिए गए मुखिया पुत्र साकेत सिंह गुड्डू के घर पहुंचे परबत्ता के विधायक डॉक्टर संजीव कुमार ने उनके परिजनों से मिलकर ढ़ाढ़स बंधाया और कहा कि गुनहगारों को सजा अवश्य मिलेगी।विधायक डॉक्टर संजीव ने पसराहा पंचायत की मुखिया सुशीला संपत से कहा कि,दुख की इस घड़ी में पूरा जदयू परिवार आप लोगों के साथ है।साकेत सिंह गुड्डू की निर्मम हत्या से हर कोई मर्माहत और गमजदा है।अपराधियों की गोलियों का शिकार हुए साकेत सिंह गुड्डू नेकदिल इंसान थे और हमारे अत्यंत प्रिय इंसानों में एक थे।जदयू के मीडिया प्रभारी साकेत कुमार,आरएन सिंह विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिथिलेश कुमार,सौढ उत्तरी के मुखिया प्रतिनिधि उमेश प्रसाद सिंह,कबेला के मुखिया बालकृष्ण शर्मा,युवा जेडीयू अध्यक्ष राहुल राज,जेडीयू के वरीय नेता ध्रुव शर्मा,राजेश मंडल,निलेश पासवान,निलेश मंडल,गौतम पोद्दार सहित दर्जनों स्थानीय लोगों की मौजूदगी में परबत्ता विधायक डॉक्टर संजीव कुमार ने कहा कि,दिवंगत साकेत सिंह गुड्डू की हर कोई तारीफ कर रहा है।तमाम लोग उनकी निर्मम हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कह रहे हैं कि,साकेत सिंह गुड्डू के परिजनों को हर कीमत पर इंसाफ मिलना चाहिए।
बताते चलें कि,पसराहा पंचायत की मुखिया सुशीला संपत के पुत्र साकेत सिंह गुड्डू की अपराधियों ने शनिवार को उस समय गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी, जब वह अपने घर से महज दो सौ मीटर दूर सरस्वती मंदिर परिसर पहुंचकर मंदिर निर्माण कार्य को देख रहे थे।तीन बाइक पर सवार छह अपराधी अचानक पहुंचे और साकेत सिंह गुड्डू से नाम पूछकर उन्हें गोलियों से भून दिया था।अपराधियों की गोलियों का शिकार हुए साकेत सिंह गुड्डू ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था,जबकि एक मजदूर गोली लगने से ज़ख्मी हो गया था।गोली लगने से ज़ख्मी हुआ मजदूर इलाजरत है।हालांकि जख्मी मजदूर का कहना है कि,वह किसी भी अपराधी को पहचान नहीं सका।
बहरहाल,इस घटना के बाद से पूरा इलाका सहमा है।कुछ नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी हुई है।लेकिन इस संदर्भ में कोई भी खुलकर कुछ बोलने को तैयार नहीं है।शोक संतप्त परिवार से मिलकर सत्ता पक्ष के नेताओं सहित विपक्ष के नेताओं द्वारा भी संवेदना व्यक्त करते हुए इंसाफ दिलाने की बात कही जा रही है।