एसडीएफ न्यूज ब्यूरो
खगड़िया।सुशासन वाले राज्य में लगातार हो रही हत्या जैसी घटनाओं को गंभीरता से लेने की जरुरत है।बढ़ती अपराधिक घटनाएं चिंता का विषय है।वीआईपी के खगड़िया जिला उपाध्यक्ष रंजीत सहनी के हत्यारे किसी भी कीमत पर बच नहीं पाएंगे।पुलिस प्रशासन हत्यारों को बचाने की चाहे लाख कोशिश कर ले,लेकिन हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा जरुर मिलेगी।उक्त बातें खगड़िया जिला अंतर्गत भदास पहुंचे बिहार सरकार के पूर्व मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री सह वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने अपराधियों के द्वारा गोली मारकर मौत के घाट उतार दिए गए रामभरोस सहनी के पुत्र रंजीत सहनी के परिजनों से मिलकर उन्हें ढ़ाढ़स बंधाने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही।पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रणवीर सहनी की अपराधियों ने छह दिनों पूर्व गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी थी।आज शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त किया है तथा घटनाक्रम की पूरी जानकारी प्राप्त की है।
दुख की इस घड़ी में हम पीड़ित परिजनों के साथ हैं।प्रशासन अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।घटना में संलिप्त एक अपराधी की गिरफ्तारी हुई है।शेष बचे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक से बात की जाएगी और दोषियों को कड़ी-कड़ी से सजा दिलायी जाएगी।उन्होंने यह भी कहा कि घटना की जांच प्रक्रिया चल रही है।पीड़ित परिवार को न्याय हर हाल में दिलाएंगे।प्रशासन दोषी को बचाने की जितनी भी कोशिश कर ले,वह कामयाब नहीं होगी।हम लोग मजबूती से पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं।किसी भी कीमत पर दोषी बचेंगे नहीं।नए डीजीपी आए हैं।मामले की निष्पक्ष जांच होगी।पुलिस प्रशासन अगर मामले को गंभीरता से नहीं लेगी तो हम लोग आगे बढ़ेंगे।
बता दें कि,जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत भदास चौक स्थित भदास दक्षिणी निवासी रामभरोस सहनी के पुत्र रणवीर सहनी की हत्या बीते शनिवार को बेखौफ बदमाशों ने अंधाधुंध गोली मारकर कर दी थी।छह दिनों बाद आज बिहार सरकार के पूर्व मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी मृतक भदास स्थित घर पहुंचे तो स्थानीय लोगों व परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर इस मामले की लीपापोती करने का आरोप लगाया था।मौके पर वीआईपी के जिलाध्यक्ष मनोहर सहनी, जिला महासचिव धर्मवीर सहनी,छात्र जिलाध्यक्ष राजकिशोर चौधरी,सचिव विकेश सहनी,जिला उपाध्यक्ष सुरेश केवट,प्रदेश महासचिव सह सरपंच बज्रकिशोर सहनी,मत्स्य जीवी सहयोग समिति के पूर्व मंत्री प्रभुदयाल सहनी,धनुधर चौधरी,रवि कुमार,ध्रुव कुमार,दिनेश चौधरी सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।