खगड़िया(श्रवण आकाश)।
जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत अगुवानी गंगा घाट पर बीते रविवार को हुए अगुवानी-सुल्तानगंज पुल के गिरने के दौरान लापता हुए खीराडीह निवासी विभाष यादव के परिजनों से मिलने के लिए जिला परिषद की अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव आज बुधवार को अगुवानी घाट पहुंची।उसके बाद जिप अध्यक्ष के साथ खगड़िया के पूर्व विधायक रणवीर यादव ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि इस भ्रष्टाचार में नेता और अधिकारी सभी शामिल हैं।इस बात को कोई भी आसानी से समझ सकता है कि एसपी सिंगला कंपनी को प्रशासनिक तथा राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है।लूट के इस खेल में कई बड़े सफेदपोश भी शामिल हैं।इस पूरी साजिश को उजागर करने के लिये वह माननीय पटना उच्च न्यायालय में लोकहित याचिका दर्ज करायेंगे।याचिका दायर कर माननीय न्यायालय से इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने का आदेश राज्य सरकार को देने का अनुरोध किया जायेगा।इसके साथ ही इस दुर्घटना में लापता हुए विभाष यादव के परिजनों को मुआवजा के लिए रिट याचिका में अनुरोध किया जायेगा।
पूर्व विधायक रणवीर यादव ने यह भी कहा कि,यह पूरा प्रोजेक्ट ‘खाओ पकाओ’ योजना बन चुका है।स्थानीय लोगों ने बताया कि इसमें लाल बालू की जगह मिट्टी मिश्रित सफेद बालू का उपयोग किया जा रहा था।इस प्रोजेक्ट के डिजाइन में खराबी,मेटेरियल के गुणवत्ता में कमी,भ्रष्टाचार के कारण मोटी राशि के कमीशन में भेंट चढ़ जाने के कारण इस पुल को तो गिरना ही था।मां गंगा की कृपा से यह उपयोग होने से पहले ही गिर गया,अन्यथा और बड़ी घटना हो सकती थी।उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में लापता हुए विभाष की तलाश के लिए आन्दोलन करेंगे।उन्होंने कहा कि जिस कंपनी पर इस पूरे घटना में लापरवाही का आरोप है, सरकार उसे ब्लेकलिस्ट करने की घोषणा कर रही है।लेकिन जमीनी सच्चाई यह है कि वही कंपनी ही मलबा हटा रही है।इस मामले में विभागीय मंत्री को संज्ञान लेना चाहिए।उन्होंने कहा कि अब हमें न्यायालय से ही एकमात्र उम्मीद बांकी है।
वहीं जिप अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने कहा कि इस पूरे मामले में सरकार और विभाग की अनदेखी स्पष्ट रुप से दिख रही है।आम लोगों को भी इस पुल के निर्माण में गुणवत्ता में कमी का आरोप सत्य दिखता है।प्रशासन लापता विभाष को ढ़ूढ़ने के लिए समय सीमा के भीतर पहल करे।ऐसा नहीं हुआ तो यहां चल रहे इस धरना में शामिल होकर आन्दोलन किया जाएगा।मौके पर जिप सदस्य पुनीता सिंह,जद यू नेता अशोक सिंह,जिप सदस्य मंजू देवी,जयप्रकाश यादव, सीपीआई के अंचल मंत्री कैलाश पासवान,फुलेश्वर चौरसिया,गीता यादव,विलास यादव,नवीन यादव समेत दर्जनों अन्य लोग मौजूद थे।