खगड़िया(इरशाद अली)।
जिले के गोगरी थाना अंतर्गत रामपुर में शुक्रवार की रात्रि एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने गयी विशेष पुलिस टीम पर असामाजिक तत्वों ने न केवल हमला बोल दिया बल्कि कई को बंधक भी बना लिया।बाद में पहुंची अतिरिक्त पुलिस ने बंधक बनाए गए पुलिस पदाधिकारी और जवानों को मुक्त कराया।इस घटना में कई पुलिस पदाधिकारियों सहित पुलिस बलों को गंभीर चोटें आयी है।
जानकारी के मुताबिक कई मामलों में फरार चल रहे रामपुर निवासी मोहम्मद सोनू को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की फौज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर उसके घर पहुंची थी।विशेष पुलिस टीम ने मोहम्मद सोनू के घर की घेराबंदी कर उसे दबोच भी लिया।इसी बीच उसे छुड़ाने के लिए उसके परिजन सहित आस-पास के महिला-पुरुषों ने पुलिस टीम पर रड और ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया।जब तक पुलिस टीम संभल पाती,तब तक असामाजिक तत्वों ने सभी को मोहम्मद सोनू के आवासीय परिसर के अंदर बंद कर मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया।मामले की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस टीम पहुंची और सभी को मुक्त कराया।
बताया जा रहा है कि असामाजिक तत्वों द्वारा पुलिस टीम पर रड और ईंट-पत्थर से हमला करने के कारण पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार का सिर फट गया,जबकि पुअनि राजीव कुमार का हाथ टूट गया।पुअनि लाल बिहारी यादव, पुअनि मनीष कुमार सहित कई पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आयी।इस मामले में पुलिस अवर निरीक्षक मनीष कुमार के आवेदन पर आठ नामजद और पांच अज्ञात के विरुद्ध गोगरी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।दर्ज प्राथमिकी के आधार पर कई हमलावरों को थाना लाया गया है।बहरहाल,इस मामले को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चा है और जितनी मुंह,उतनी बातें हो रही है।