खगड़िया(श्रवण आकाश)।
जिले के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र में बीते 4 जून को ध्वस्त हुए अगुवानी-सुल्तानगंज गंगा पुल का निरीक्षण करने पहुंचे परबत्ता विधायक डॉक्टर संजीव कुमार ने कहा कि मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई होगी।सभी दोषियों को चिन्हित किया जा रहा है।दोषियों को किसी भी कीमत बक्शा नहीं जायेगा।परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा कि हमारे विधानसभा में गंगा नदी पर बन रहा पुल ध्वस्त हो गया है।यह काफ़ी चिंता का विषय है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया है।यहां तक कि एक-एक कर दोषियों पर कार्रवाई शुरू हो गई है और धीरे-धीरे सभी चिन्हित दोषियों पर कार्रवाई की जा रही है।उन्होंने कहा कि हमको तो पहले से ही पुल के स्ट्रैक्चर को लेकर अंदेशा था।डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मिलकर हमने बात भी रखी थी।तेजस्वी यादव ने आश्वासन भी दिया था।मैंने सदन में यह मामले को उठाया था।पहले भी पुल टूटा था,जिसकी जांच कराई जा रही थी।लेकिन जांच रिपोर्ट नहीं आई है।
उन्होंने कहा कि अगुवानी-सुल्तानगंज गंगा पुल धराशायी होने को लेकर बाहर से टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है और मलबा हटाने का कार्य भी युद्धस्तर पर किया जा रहा है।इस घटना को लेकर केंद्र सरकार या बिहार सरकार को कोई नुकसान नहीं हुआ है।एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी से सभी रुपए की वसूली की जाएगी और नये स्तर से नयी टीम द्वारा कार्य किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि उक्त घटना में मौत के शिकार हुए मजदूर खीराडीह गांव निवासी विभाष यादव के भी शव की खोजबीन जारी है।उनके स्वजनों को बहुत जल्द उचित मुआवजा या आर्थिक सहयोग राशि अवश्य प्रदान कराई जाएगी।