राजकिशोर साह/भागलपुर ब्यूरो
भागलपुर।सोमवार की दोपहर जिले के सुल्तानगंज में अजगैविनाथ मंदिर घाट पर गंगा स्नान के दौरान गहरे पानी में चले जाने से एक किशोरी तथा एक युवक गंगा में डूब गए।डूबे हुए युवक और युवती की पहचान झारखंड के गिरीडीह निवासी टेकलाल विश्वकर्मा के 25 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार एवं कोडरमा लोकसभा क्षेत्र की सांसद अन्नपूर्णा देवी की प्रतिनिधि उषा कुमारी की 14 वर्षीया पुत्री श्रेयांशी कुमारी के रुप में हुई है।पीयूष कुमार सांसद प्रतिनिधि का भांजा है।घटना के संबंध में गंगा स्नान के लिए साथ आए परिजनों ने बताया कि श्राद्ध कार्यक्रम संपन्न होने के बाद रिश्तेदारों के साथ गंगा स्नान करने के लिए सुल्तानगंज पहुंचे थे।सभी लोग गंगा में एक साथ स्नान कर रहे थे।तभी अचानक श्रेयांशी कुमारी का पांव फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गयी।जिससे वह डूबने लगी।नजर पड़ते ही पीयुष कुमार भी उसे बचाने के लिए आगे बढ़ गया।लेकिन वह भी डूबने लगा।फिर अफरातफरी में सभी लोग एक दूसरे को बचाने में डूबने लगे।तभी दुकानदारों की नजर पड़ी और दुकानदार सुधीर यादव एवं गौतम कुमार सहित अन्य दो तीन लोगों ने मिलकर पानी में चौकी डालकर सात-आठ लोगों की जान बचाई।
घटना की जानकारी मिलते ही सुल्तानगंज थाना पुलिस दलबल के साथ गंगा किनारे पहुंची और परिजनों से जानकारी लेकर छानबीन में जुट गई।सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम डूबे युवक और किशोरी की खोजबीन कर रही है।घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
इधर परिजनों ने यह भी कहा कि पुलिस यदि समय पर पहुंचती और एसडीआरएफ की टीम गंगाघाट पर होती तो डूब रहे लोगों की जान नहीं जाती।उन लोगों का कहना है कि जिस जगह हमलोग नहा रहे थे,वहां बेरिकेटिंग भी टूटा हुआ था।यदि बेरिकेटिंग दुरुस्त रहता तो भी डूबने की घटना नहीं होती।हालांकि अंचल के राजस्व पदाधिकारी रवि कुमार और थाने से पुलिस बल के साथ एसडीआरएफ की टीम लगभग एक घंटे में मंदिर घाट पर पहुंच चुकी थी।घटना को लेकर घाट पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी।घाट पर कोहराम मचा हुआ था I