खगड़िया(नैयर आलम)।
सुशासन का राग अलापने वाली सरकार के राज में अपराधिक घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही है।स्थिति यह है कि रात की कौन कहे, दिन के उजाले में अपराधी वारदात को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं।जिले के बेलदौर थाना अंतर्गत संत मौर्यस पब्लिक स्कूल से महज 500 मीटर की दूरी पर आज दिन के उजाले में जो कुछ हुआ,उससे लोग दहशत में हैं।बताया जा रहा है कि पूर्व से घात लगाए बैठो अपराधियों ने बाइक सवार 25 वर्षीय युवक को गोली मारकर बुरी तरह घायल कर दिया।इसी बीच क्षेत्र से आ रहे एंबुलेंस कर्मी की पैनी नजर उस पड़ते ही आनन-फानन में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया,जहां डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए खगड़िया रेफर कर दिया गया है।
उक्त युवक की पहचान बेलदौर थाना क्षेत्र के पनसलवा गांव निवासी गांधी सिंह के पुत्र अंकित कुमार के रुप में हुई है।बताया जा रहा है कि उक्त युवक दोपहर के करीब 1 बजे बाइक पर सवार होकर रोहियामा गांव से पनसलवा की ओर जा रहा था।इसी दौरान संत मौर्यस पब्लिक स्कूल से करीब 500 मीटर पश्चिम दिशा की ओर पूर्व से घात लगाए बैठे मोटरसाइकिल अपराधियों ने उसे देखते ही गोली चला दिया।हालांकि प्रत्यक्षदर्शी पनसलवा गांव निवासी छतीश कुमार ने बताया कि अपराधी के द्वारा पहले मोटरसाइकिल छीनने का प्रयास किया गया।अपराधी के द्वारा बाइक सवार युवक को रोककर पहले बाइक की चाभी ले ली गयी।इसी दौरान अपराधी एवं अंकित के बीच मारपीट होने लगी और आक्रोशित अपराधी ने अंकित को एक गोली मार दिया।
उक्त युवक को गोली लगने के बाद भी आस-पास का कोई व्यक्ति डर से उसके पास नहीं जा रहा था।इसी बीच मरीज को गंतव्य तक छोड़कर आ रहे बेलदौर पीएचसी के कर्मी की उस पर नजर पड़ी और वह एंबुलेंस में लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर पहुंच गया।इधर उक्त बेलदौर के प्रभारी थाना अध्यक्ष मुरारी कुमार के द्वारा कहा गया कि संत मौर्यस स्कूल में लगे सीसी कैमरे को खंगाला जा रहा है।सीसी टीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।