नैयर आलम/खगड़िया
जिले के बेलदौर थाना अंतर्गत सकरोहर पंचायत के कुरहावासा स्थित प्राथमिक विद्यालय के छत पर खेलते-खेलते आज बुधवार के दोपहर छह वर्षीय बालक नीचे गिर गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।घटना के बाद से इलाके में कोहराम मचा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।जानकारी के मुताबिक कुरहावासा निवासी रविन्द्र साह का छह वर्षीय पुत्र पांडव कुमार कई दोस्तों के साथ प्राथमिक विद्यालय कुरहावासा की दूसरी मंजिल पर खेल रहा था।खेलते-खेलते वह छत को छज्जे पर चला गया।इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नीचे जा गिरा।जब तक आस-पास के लोग उसे अस्पताल ले जाते,तब-तक उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
इस संबंध में दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानाध्यापक की लापरवाही के कारण बालक की मौत हुई है।आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि प्रधानाध्यापक के द्वारा स्कूल के मुख्य द्वार पर गेट नहीं लगाया गया है।जिसके कारण बच्चों का झुंड विद्यालय के दो मंजिलें छत पर खेलने के लिए चला जाता है।खेलने के दौरान बच्चे अक्सर जख्मी हो जाते हैं।हालांकि पहली बार किसी बालक की छत से गिरने के कारण मौत हुई है।
इधर प्रभारी थाना अध्यक्ष मुरारी कुमार ने बताया कि छत से गिरने के कारण बालक के मौत की सूचना मिली है।दूसरी तरफ ग्रामीणों द्वारा सीओ सुबोध कुमार को उक्त घटना की जानकारी दिए जाने पर उन्होंने कहा कि आपदा के तहत किसी भी तरह की सरकारी सहायता परिजनों को नहीं मिलेगी।क्योंकि उक्त बालक खेलने के दौरान छत से गिरा है।