इरशाद अली/खगड़िया ब्यूरो
अवैध हथियारों के साथ फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करना लोगों का शौक बन गया है।अन्य जगहों की बातों को कुछ देर के लिए दरकिनार कर अगर खगड़िया जिले की बात करें तो अक्सर इस तरह का मामला सामने आ रहा है,लेकिन स्थानीय पुलिस ऐसे तत्वों पर कार्रवाई करने से परहेज करती है।हथियार लहराते वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भी पुलिस आखिर कार्रवाई करने से क्यों गुरेज करती है,यह तो पुलिस प्रशासन ही जाने।लेकिन गोगरी अनुमंडल क्षेत्र से इस तरह का वीडियो और फोटो अक्सर वायरल हो रहा है।हालांकि गोगरी थानाध्यक्ष मौनी बाबा बने हुए हैं।
अभी तक किसी भी अभियुक्त के विरुद्ध गोगरी थानाध्यक्ष कोई कार्रवाई नहीं कर पाए हैं और लोग शौक से भी अवैध हथियार के साथ फोटो खींचा कर सोशल मीडिया पर डालते जा रहे हैं।बीते कुछ दिनों पूर्व भी गोगरी थाना अंतर्गत भोजुआ निवासी दो युवक और एक युवती ने हथियार के साथ बर्थ डे का केक काटते हुए वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया था।बावजूद इसके वायरल फोटो और वीडियो के आधार पर न ही किसी के विरुद्ध कार्रवाई हुई और न ही मामले की जांच हुई।थानाध्यक्ष द्वारा किसी तरह की कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण चर्चाओं का बाजार गर्म है।भोजुआ का मामला अभी ठंढ़ा भी नहीं पड़ा था कि आज एक बार फिर सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ एक पोस्ट वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे पोस्ट की पुष्टि एसडीएफ लाइव इंडिया नहीं करता है,लेकिन बताया जा रहा है कि वायरल फोटो गोगरी नगर परिषद के वार्ड नंबर 16 स्थित नया टोला का है।अवैध हथियार के साथ सोशल मीडिया पर दिख रहे शख्स की पहचान सूर्य नारायण शर्मा के पुत्र संजय शर्मा के रुप में की जा रही है।यह तस्वीर शर्मा संजय नाम के फेसबुक पर देखा जा सकता है।अब देखना दिलचस्प होगा कि,गोगरी पुलिस इस मामले में भी एक्शन लेती है या यह मामला भी ठंढ़े बस्ते में चला जाता है!