श्रवण आकाश/खगड़िया
जिले के गोगरी प्रखंड अंतर्गत मैरा पंचायत स्थित लछमिनियां गांव पहुंचे युवा शक्ति के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने युवा शक्ति के दिवंगत नेता बाघंबर कुमार के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढ़ांढ़स दिया।नागेंद्र सिंह त्यागी ने बताया कि बीते दिनों बंगलौर में ट्रेन की चपेट में आने से बाघंबर की मौत हो गयी थी।जिसके बाद से उनके परिवार सहित गांव में मातम सा माहौल बना हुआ है।बाघंबर अपने घर में सभी भाई-बहन में छोटे थे।वह बहुत ही शांत स्वभाव के साथ-साथ काफी ईमानदार छवि वाले व्यक्ति थे।
उन्होंने कहा कि,बाघंबर पिछले कई वर्षों से युवा शक्ति गोगरी के प्रखंड महासचिव के पद पर थे।वह किसी कार्यवश बंगलौर गए हुए थे।बंगलौर से लौटने के क्रम में ट्रेन की चपेट में उनका निधन हो गया।बाघंबर का निधन हमारे संगठन के लिए अपूर्णीय क्षति है,जिसकी भरपाई असंभव है।श्री त्यागी ने कहा कि संगठन से जुड़ने के कुछ समय बाद ही बाघंबर अपने कार्य और व्यवहार से सबके प्रिय बन चुके थे।बाघंबर के गुजरने से युवा शक्ति और जन अधिकार पार्टी के सभी साथी गमगीन हैं।
श्री त्यागी ने कहा कि,हमारी पूरी टीम बाघंबर के परिवार के साथ मुस्तैदी के साथ खड़ी है और आगे भी एक-एक साथी बाघंबर बनकर खड़े रहेंगे।इस अवसर पर जाप के जिलाध्यक्ष कृष्णानंद यादव,जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू,युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष मिथुन कुमार शर्मा, युवा शक्ति के जिला महासचिव राजेश यादव,युवा शक्ति के कोषाध्यक्ष नीरज कुमार यादव, जाप गोगरी के प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार पंत,जवाहर यादव, कविरंजन यादव सहित जाप और युवा शक्ति के दर्जनें नेताओं ने शोक प्रकट कर बाघंबर के परिवार के लिए तन मन के साथ खड़ा रहने का संकल्प लिया।