खगड़िया(जय चन्द्र कुमार)।
जिले के पसराहा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।मिल रही जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात हथियारों से लैश तीन बाइक सवार अपराधियों को दबोचने के क्रम में एक अपराधी एसआई अकरम खां के सिर पर पिस्टल से प्रहार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया और फरार हो गया,जबकि दो अपराधियों को देसी पिस्टल,तीन जिंदा कारतूस और एक खोखा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।हालांकि इसके पूर्व अपराधियों द्वारा फायरिंग भी की गई,लेकिन एसआई अकरम खां बाल-बाल बच गए।
जानकारी के मुताबिक पसराहा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि खरोवा से बाइक सवार तीन युवक हथियार लेकर जा रहे हैं।सूचना मिलते ही त्वरित कारवाई करते हुए पसराहा थाना के एसआई अकरम खां दलबल के साथ थाना चौक से उत्तर खरोवा रोड पहुंच गए।इसी बीच बाइक सवार तीन युवकों को उन्होंने रोकने का प्रयास किया।लेकिन बाइक को नहीं रोककर अपराधियों ने गोली चला दी।गोली एसआई अकरम खान को छूते हुए निकल गयी।
एसआई अकरम खां ने भाग रहे बाइक सवार अपराधियों को खदेड़ते हुए बाइक को ठोकर मारकर गिरा दिया और तीनों अपराधियों को दबोच भी लिया।इसी बीच एक अपराधी एसआई अकरम खां के सिर पर पिस्टल के बट से वार कर फरार हो गया।
बुरी तरह जख्मी होने के बावजूद दिलेरी दिखाते हुए एसआई अकरम खां ने दोनों अपराधियों को हथियार के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर थाना लाया।पुलिस गिरफ्त में आए दोनों अपराधियों की पहचान महेशखूंट थाना क्षेत्र अंतर्गत रामचंदरपुर के वार्ड 01 निवासी सुधीर मालाकार के 23 वर्षीय पुत्र हीरो कुमार व मुंगेर जिले के बरियारपुर निवासी पंकज कुमार मंडल के पुत्र 22 वर्षीय विक्रम कुमार के रुप में हुई है।फरार होने वाला युवक महेशखूंट थाना अंतर्गत रामचंदरपुर निवासी शंभू मालाकार का पुत्र राजा कुमार बताया जा रहा है।
इधर पसराहा के प्रभारी थानाध्यक्ष कौशल कुमार मिश्रा ने बताया कि एसआई अकरम खान के नेतृत्व में पसराहा चौक के समीप से बुधवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार किए गए युवकों के पास से एक देसी पिस्टल,तीन जिंदा कारतूस,एक खोखा व मोटरसाइकिल (गाड़ी नंबर BR34B 3944) बरामद किया गया है।गिरफ्तार अपराधियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।फरार हुए तीसरे अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।बहरहाल,एसआई अकरम खां के दिलेरी की सर्वत्र चर्चा हो रही है।