श्रवण आकाश/खगड़िया
जिले के परबत्ता प्रखंड की हड़ताली आशा कार्यकर्ताओं ने आज बुधवार को प्रखंड के आईटी भवन में पहुंचकर अपनी मांगों के समर्थन में आक्रोश जताया।आशा कार्यकर्ताओं ने आईटी भवन के गेट पर पहुंचकर सरकार विरोधी नारे लगाए और अपनी मांगों के समर्थन में प्रभारी बीडीओ लक्ष्मण प्रसाद को मांग पत्र भी सौंपा।प्रभारी बीडीओ लक्ष्मण प्रसाद ने मांग पत्र को आगे बढ़ाने की बात कही।आशा कार्यकर्ताओं ने एकजुटता का देते हुए कहा कि हम लोगों की मांगे जब तक पूरी नहीं होगी,तब तक आशा संबंधित कार्य बंद रहेंगे।
आशा संघ की प्रखंड अध्यक्ष सुजाता कुमारी ने कहा कि हम लोगों को पारितोषिक नहीं,बल्कि मासिक मानदेय वेतन चाहिए और सरकार हम लोगों को सरकारी कर्मचारी घोषित करे।उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में 1000 रुपए मानदेय दिया जाता है,जो बिल्कुल नहीं चाहिए।अब 10 हजार रुपए का मासिक वेतन चाहिए।उन्होंने कहा कि जब तक हम लोगों की मांगें पूरी नहीं होगी, हड़ताल जारी रहेगा।हम लोगों को चिलचिलाती धूप,गर्मी,भीषण मूसलाधार बारिश व दिन-रात मजदूरी का उचित मेहताना चाहिए।सामान्य वेतन नहीं चाहिए,मुझे मासिक वेतन 10 हजार रुपए से अधिक चाहिए।आशा के कार्यों का महत्व यहां के अधिकारियों द्वारा नहीं दिया जाता है और उनके मान-सम्मान को लेकर हर समय वरीय अधिकारियों द्वारा भेदभाव किया जाता है,जो साफ नाइंसाफी है।
आशा कार्यकर्ता जागृति कुमारी ने बताया कि 1000 का भी जो वर्तमान में दिया जाता था,वह भी बंद हो चुका है।अब हम लोगों को 1000 नहीं,बल्कि दस हजार का मासिक वेतन चाहिए।मौजूद आशा किरण देवी ने बताया कि हम लोगों को सामान्य प्रोत्साहन राशि नहीं चाहिए,बल्कि सामान्य मजदूरी को छोड़ उचित मजदूरी दिया जाय।वर्तमान समय में त्रुटिपूर्ण मानदेय दिया जा रहा है।जिससे हम लोग असंतुष्ट हैं और असहमत हैं।उन्होंने अधिकारियों और बिहार सरकार से 1000 नहीं बल्कि ₹10000 का मासिक मानदेय की मांग की।इसको लेकर मौजूद आशाओं ने जमकर आक्रोश जताया और कहा कि सरकार हमारे साथ नाइंसाफी कर रही है।हमारा संविधान किसी मजदूर को कानून सम्मत मजदूरी न देनेवाले को सजा देती है, लेकिन यहां हमारे लिए तो कोई मजदूरी ही निर्धारित नहीं है।इसीलिए हमारे संगठन ने फैसला लिया है कि जब तक सरकार हमारी नौ सूत्री मांग को मान नहीं लेती है,तब तक हम हड़ताल पर डटे रहेंगे।हड़ताल में एकजुटता का परिचय देंगे और अपनी मांगों पर डटे रहेंगे।बता दें कि बीते 12 जुलाई से अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ता सीएचसी परबत्ता में हड़ताल पर हैं।
इधर सीओ सह प्रभारी बीडीओ लक्ष्मी प्रसाद ने आंदोलन कर रही आशा कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर शांत कराया तथा कहा कि उनकी मांगो को लेकर उच्च अधिकारी को मांग पत्र भेजी जाएगी।उन्होंने कहा कि आप सभी की हड़ताल और मांगों का मैं समर्थन करता हूं।उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण ढ़ंग से आप सभी अपनी मांगों को लेकर लगे रहिए।आने वाले समय में बिहार सरकार अवश्य आप सभी आशा कर्मियों की मांग को पूरी करेगी।मौके पर आशा कार्यकर्ता ममता कुमारी, कंचन कुमारी, राधा देवी,सुनैना देवी,नीलम देवी,पिंकी कुमारी, सीमा कुमारी,आशा देवी,सुनीता आदि की मौजूदगी देखी गई।