इरशाद अली/खगड़िया ब्यूरो
जिले के गोगरी प्रखण्ड क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पूरे लगन के साथ मुहर्रम मनाने के साथ 9 वीं जुलूस व गोल का प्रदर्शन किया।इस अवसर पर गोगरी,राटन,चक युसुफ, जमालपुर,रामपुर,मुश्किपुर एवं बोरना आदि जगहों में आकर्षक ताजिए का निर्माण किया गया है।नौवीं के दिन जुलस निकाला गया।मौके पर लोगों ने जुलूस के साथ जमकर गोल का प्रदर्शन किया।जिसमें युवा से लेकर बुजुर्ग तक लाठी,भाला,डंडा,फरसा, तलवार आदि के साथ युद्ध कला का प्रदर्शन किया।
जुलूस को लेकर प्रशासन भी काफी सतर्क दिखी।दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी की निगरानी में जुलूस निकाला गया।वहीं मुहर्रम को लेकर एसडीओ अमन कुमार सुमन ने शान्तिपूर्ण माहौल में मुहर्रम मनाने को लेकर जगह-जगह पुलिस बल एवं पदाधिकारियों की तैनाती की है।मुहर्रम पर्व को लेकर एसडीओ अमन कुमार सुमन और एसडीपीओ मनोज कुमार लोगों से शांति व विधि व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते दिखे।इस अवसर पर एसडीओ अमन कुमार सुमन,एसडीपीओ मनोज कुमार,बीडीओ राजाराम पंडित, सीओ गोगरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार एवं अन्य अधिकारी के साथ-साथ क्यूआरटी टीम लगातार गश्त करते रही।
वहीं रामपुर व मुश्किपुर के लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र में मुहर्रम के अखाड़ा का कला दिखाया।कला दिखाकर शान्तिपूर्ण तरीके से सभी लोग वापस घर चले गए।