इरशाद अली/खगड़िया ब्यूरो
जिले के गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़मोहिनी में एक 407पिकअप के पलट जाने से आधा दर्जन मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया है।जानकारी के अनुसार शेरगढ़ से मकई लोड करके 407 पिकअप गाड़ी महेशखूंट गयी थी।लगभग एक दर्जन मजदूर खाली गाड़ी में सवार होकर गढमोहिनी के रास्ते वापस लौट रहे थे।इसी क्रम में गौछारी- गढमोहिनी के पास एक ट्रैक्टर से हल्की टक्कर खाकर पिकअप पलट गया।पिकअप के पलटने से उस पर सवार लगभग आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर से घायल हो गए।
घायलों की पहचान इटहरी गांव निवासी उपेंद्र मुनि के पुत्र अशोक मुनि,संजय मुनि,सूरज कुमार, भावेश मुनि,मुकेश मुनि,सुनील कुमार,रौशन कुमार,मनोज मुनि और गौरी मुनि के रुप में की गयी है।घटना की जानकारी मिलते ही एकत्रित हुए आसपास के लोगों ने घायलों को दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी के नीचे से निकालने की कवायद शुरु कर दी।
घायलों के अनुसार उस गाड़ी के ड्राइवर ने शराब पी रखी थी।गाड़ी के पलटते ही ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।आस-पास के लोगों द्वारा सभी जख्मी लोगों को आनन-फानन में गोगरी रेफरल अस्पताल लाया गया,जहां चिकित्सकों की टीम ने प्राथमिक उपचार कर संजय मुनि एवं अशोक मुनि को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही गोगरी रेफरल अस्पताल पहुंचे इटहरी पंचायत के पंसस अशोक कुमार पंत ने सभी घायलों को सांत्वना दिया और उनके स्वस्थ होने की कामना की।