श्रवण आकाश
परबत्ता,(खगड़िया)।परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ संजीव कुमार ने आज सोमवार को परबत्ता प्रखंड के कई गांव में आधा दर्जन योजनाओं के तहत लाखों रुपये की लागत से निर्मित कई पीसीसी सड़कों का उद्घाटन किया।भरसों पंचायत के सलारपुर ग्राम स्थित वार्ड संख्या 9 के भगवती मेला परिसर में पीसीसी निर्माण कार्य का उद्घाटन किया।इसके पश्चात भरसों ग्राम में विधायक मद से निर्मित हो रही ठाकुरबाड़ी की चहारदीवारी निर्माण कार्य का जायज़ा लिया।
वहीं दरियापुर भेलवा में पचखुट्टी ढ़ाला से जीएन बांध तक जाने वाली सड़क का उद्घाटन किया।उसके बाद इरिगेशन विभाग के पदाधिकारियों के साथ जीएनएन बांध का निरीक्षण किया।उन्होंने वीरपुर ढ़ाला से विष्णुपुर माधवपुर डुमरिया होते हुए जागृति टोला तक,जो नया रिंग बांध निर्माण जो होना है,उसका जायज़ा लिया।ज्ञात हो कि इस बांध के बन जाने से 5 गांव की करीब 30000 की बड़ी आबादी प्रभावित नहीं होगी।हर साल यहां के लोग बाढ़ की विभीषिका को झेलते आ रहे हैं।
उसके बाद दरियापुर भेलवा पंचायत के वीरपुर टोला में विधायक मद से निर्मित सड़क का उद्घाटन करते हुए विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार प्रगति के पथ पर अग्रसर है।परबत्ता विधान सभा क्षेत्र में विकास की रोशनी घर-घर फैलाने के लिए सरकार खजाना खोल रखी है।परंतु केंद्र सरकार बिहार के विकास में बाधक बनी हुई है।केंद्र जनता को सब्जबाग दिखाकर बिहार में सत्ता हासिल करना चाहती है।बिहार के लोगों से तरह-तरह का वादा करने वाली केन्द्र सरकार का वादा धरातल पर कहीं दिखाई नहीं दे रहा है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पक्ष विपक्ष से सहयोग लेकर बिहार के विकास को आगे बढ़ाने की भरसक कोशिश कर रहे हैं।सूबे में सड़क,स्वास्थ्य,बिजली,पेयजल जैसी मूलभूत समस्याओं का समाधान कर सीएम का चहुमुंखी विकास धरातल पर दिखाई दे रहा है।मुख्यमंत्री अपने शासन काल में देश विदेश में भी बिहार का मान सम्मान बढ़ाने का काम किए हैं।
मौके पर आरएन सिंह विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिथिलेश कुमार,मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा,सौढ उत्तरी के मुखिया प्रतिनिधि उमेश प्रसाद सिंह,दरियापुर भेलवा पंचायत के मुखिया राम विनय कुंवर,सिराजपुर के मुखिया राजीव चौधरी,जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष सुबोध साह,जेडीयू उपाध्यक्ष मणिभूषण राय,पूर्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव कुमार शर्मा,जदयू नेता सह एमएलसी प्रतिनिधि लतरु पटेल,गौतम पोद्दार,राजेश मंडल,राहुल राज, शिरो मुखिया,शंकर सिंह,निलेश मंडल,राजेश यादव,रवि यादव,लालरतन सिंह राहुल उर्फ कालू मुखिया आदि उपस्थित रहे।