इरशाद अली/खगड़िया ब्यूरो
शहर के एनएससी रोड स्थित एक होटल में अखिल भारतीय साहित्य सृजन मंच खगड़िया द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गजल के साथ-साथ कविता की ऐसी सरिता बही कि लोग घंटों मंत्रमुग्ध रहे।देश के विभिन्न हिस्सों से आए कवियों को सुनने के लिए लालायित रहे।
इसके पहले अखिल भारतीय साहित्य सृजन मंच खगड़िया के प्रथम वार्षिक महाधिवेशन का तृतीय सत्र ख्याति प्राप्त गजलगो अवधेश्वर प्र० सिंह की अध्यक्षता में संध्या 06 बजे से शुरु हुआ।मुख्य अतिथि के रूप में गजलगुरु रमेश कंवल,पटना तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो०उषा झा रेणु ( देहरादून, उत्तराखंड),डॉ रफीक नागोरी,(उज्जैन मध्य प्रदेश ),सीताराम शेरपुरी (शेरपुर,लबिहार),सूर्य नारायण गुप्त सूर्य,(देवरिया उत्तर प्रदेश ) मंचासीन थे।
विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉ पूनम सिन्हा श्रेयशी(पटना, बिहार) सियाराम यादव मयंक,(मधेपुरा बिहार),डॉ विद्या चौधरी (बजरंगपुरी पटना ),डॉ० प्रतिभा कुमारी पराशर,(हाजीपुर बिहार) डॉ० प्रेमचंद पांडे(भागलपुर बिहार)द्वारिका राय सुबोध (समस्तीपुर ,बिहार)रंजना सिंह अंगवाणी बीहट,(बेगूसराय बिहार)दिलीप समदर्शी,(अररिया बिहार)राजेंद्र राज,(लखीसराय बिहार)विकाश (मुंगेर)की उपस्थिति कार्यक्रम को भव्यता प्रदान कर रहे थे।संचालन मंच के संस्थापक शिवकुमार सुमन एवं साधना भगत ने किया।
अतिथि कवियों को काव्यपाठ के उपरांत चतुर्थ सत्र में आयोजित सम्मान समारोह में प्रो०चन्द्रिका प्र० सिंह विभाकर की अध्यक्षता,मुख्य अतिथि डा० विवेकानंद,रमेश कंवल, पटना,प्रभाकर प्रभात (खगड़िया), प्रो० अरविन्द कुमार सिंह (खगड़िया),ई० धर्मेन्द्र,प्रवीण कुमार,अवधेश्वर प्र०सिंह, सूर्य कुमार पासवान आदि की गरिमामयी उपस्थिति में कोशी साहित्य शौर्य सम्मान(स्वर्ण सम्मान)कोशी साहित्य रत्न सम्मान (रजत सम्मान)से सम्मानित किया गया।ज्ञात हो कि मंच के इस महाधिवेशन में देश भर के पंद्रह राज्यों से लगभग चालीस साहित्यकारों को उनकी प्रकाशित पुस्तकों के लिए स्वर्ण सम्मान,रजत सम्मान एवं श्रेष्ठ सम्मान से सम्मानित किया गया।प्रवक्ता साधना भगत ने बताया कि इस महाधिवेशन में 23 स्वर्ण, 21 रजत सम्मान,21 श्रेष्ठ सम्मान,19 पांडुलिपि सम्मान,26 खगड़िया गौरव सम्मान,10 विशेष सम्मान सहित कुल 121 सम्मान जारी किए गए।सम्मानित व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र,रेशमी शाल,स्मृति चिन्ह,फूल माला, बुके,इत्यादि भेंट कर सम्मानित किया गया।
नंदकिशोर सिंह की विदाई गीत एवं अध्यक्ष सूर्य कुमार पासवान के अध्यक्षीय अभिभाषण उपरांत महाधिवेशन की समाप्ति हुई।यह ऐतिहासिक समारोह खगड़िया के लिए मील का एक पत्थर है।