श्रवण आकाश/खगड़िया
जिले के परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने आज परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत,परबत्ता में लगार रोड से मध्य विद्यालय परबत्ता तक जानी वाली सड़क का शिलान्यास किया और फिर उसके बाद सौढ़ उत्तरी पंचायत अंतर्गत भरतखण्ड ड्योढ़ी चौक पर विधायक मद से निर्मित यात्री शेड का उद्घाटन किया।भरतखण्ड ड्योढ़ी चौक से भरतखंड तक जाने वाली सड़क का शिलान्यास किए जाने के बाद उन्होंने बंदेहरा मध्य विद्यालय से बंदेहरा प्राइमरी स्कूल तक जाने वाली सड़क का शिलान्यास किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा कि परबता विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारना ही हमारा मुख्य लक्ष्य है।उन्होंने कहा कि पूरे परबता विधानसभा क्षेत्र में विकास योजनाओं को तेजी से पूरा किया जा रहा है।हमारी सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है।चाहे वह छात्र हों या मजदूर, युवा,किसान या हों महिला,सभी के प्रति ध्यान रखते हुए काफी संवेदनशीलता के साथ काम किया जा रहा है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रदेशभर में करवाये जा रहे विकास एवं निर्माण कार्यों का उल्लेख करते हुए विधायक ने कहा कि परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में भी राज्य सरकार द्वारा सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य किये जा रहे हैं।
विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा कि पॉलिटेक्निक कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज तथा आईटीआई कॉलेज परबत्ता विधानसभा में बन कर तैयार हो गया है।विधायक ने यह भी कहा कि परबत्ता विधानसभा में अभूतपूर्व विकास और निर्माण कार्य अपलोगों के आशीर्वाद से हो रहा है,जिसका लाभ समाज के सभी वर्गों तक पहुंचा है।
मौके पर उपस्थितजनों ने हाथ उठाकर इस बात पर सहमति जताते हुए विधायक का तालियों से अभिवादन भी किया।इस अवसर पर आरएन विचार मंच के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार,जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुबोध साह,जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव कुमार शर्मा,परबत्ता मुखिया संघ अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा,सौढ उत्तरी के मुखिया उमेश सिंह,तेमथा करारी के मुखिया राजीव चौधरी,गौतम पोद्दार,मुखिया बबलू सिंह, पंचायत समिति सदस्य लालरत्न कुमार,माया राम मंडल,गौतम सिंह,रवि यादव,परबत्ता प्रमुख प्रतिनिधि बबलू मंडल,कोलवारा मुखिया प्रतिनिधि छोटू कुमार, उपाध्यक्ष मणिभूषण राय,गौरव चौधरी,निलेश पासवान खीराडीह के मुखिया राहुल कुमार आदि उपस्थित थे।