इरशाद अली/खगड़िया ब्यूरो
जिले की पौरा ओपी पुलिस ने मंगलवार को गोगरी के पौरा गांव के शिशबन्नी सडक पर खड़ी एक स्कार्पियो गाड़ी में लोड भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है।पौरा ओपी पुलिस ने स्कार्पियो सहित कुल 432 बोतल विदेशी शराब बरामद कर शराब माफिया की तलाश शुरु कर दी है।बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पौरा गांव में शराब का करोबार चलाया जा रहा है एवं स्कार्पियो गाड़ी से विदेशी शराब पौरा आ रही है।
त्वरित कार्रवाई करते हुए पौरा ओपी अध्यक्ष राजीव कुमार मंडल के नेतृत्व में पौरा ओपी पुलिस द्वारा मंगलवार को पौरा गांव के शिशबन्नी सडक के आस पास तलाशी अभियान शुरु की गई तो सडक पर एक स्कार्पियो नजर आयी।स्कार्पियो की जब तलाशी ली गयी तो उसमें विदेशी शराब मिली।हालांकि पुलिस को देखते ही शराब का कारोबारी फरार हो गया।
गाड़ी की तलाशी के क्रम में हरियाणा निर्मित 432बोतल शराब बरामद हुई।थानाध्यक्ष ने बताया यह गुप्त सूचना के आधार पर की गयी कारवाई के क्रम में स्कार्पियो से 432 बोतल अर्थात 160 लीटर शराब बरामद की गई है।बरामद शराब में स्टारलाईन के 375 एमएल की 80 बोतल, ईम्पेरियम ब्लू के 375एमएल की 222 बोतल,रियल पार्टी के 375 एमएल की 66 बोतल,रियल स्टार के 375एमएल की 58 बोतल तथा रियल पार्टी के 180एमएल की 6 बोतलें विदेशी शराब बरामद की गयी है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब कारोबारी पुलिस की भनक लगते ही भाग निकला,लेकिन शराब माफिया के विरुद्ध शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।बहरहाल,देखना दिलचस्प होगा कि,शराब माफियाओं के गिरेबां तक पुलिस के हाथ कब तक पहुंच पाते हैं??