मोहम्मद नैयर आलम/खगड़िया
बिहार में शराबबंदी के बाद से नशीली कफ सिरप सहित अन्य मादक पदार्थों की खुलेआम बिक्री करने वाले कारोबारियों का हौसला इतना बुलंद है कि,विरोध करने वालों पर कहर ढ़ाने से बाज नहीं आते हैं।कुछ इसी तरह का मामला जिले के बेलदौर थाना अंतर्गत पीरनगरा से सामने आ रहा है, जहां दबंग दुकानदारों ने जमीन मालिक को महज इसलिए पीट-पीटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया,क्योंकि उन्होंने प्रतिबंधित कोरेक्स कफ सिरप सहित अन्य नशीली पदार्थों की बिक्री का विरोध कर दिया।मारपीट में गंभीर रुप से जख्मी जमीन मालिक विनोद यादव को परिजनों द्वारा आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलदौर लाया गया।
उक्त मामले को लेकर बेलदौर थाना क्षेत्र के पीरनगरा गांव निवासी विनोद यादव ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर कहा है कि गांव के ही अजय यादव, विजय उर्फ ननका यादव, तथा चंचल उर्फ छोटू यादव पूर्व से उनकी निजी जमीन पर होटल चला रहे हैं।इसी बीच उन्हें पता चला कि होटल संचालक स्मैक के साथ-साथ प्रतिबंधित कफ सिरप का कारोबार करते हैं।जिसके कारण उनके होटल में विभिन्न किस्म के नशेड़ियों सहित असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है।इतना ही नहीं,नशे की हालत में नशेड़ी लोगों को भद्दी-भद्दी गालियां भी देते रहते हैं।जिसके कारण अन्य लोगों के साथ-साथ उन्हें भी बहुत परेशानी होती है।जमीन मालिक के मुताबिक इस तरह की करतूतों का विरोध करते हुए जब उन्होंने होटल मालिक को समझाना चाहा,तब सभी उग्र हो गए और सभी दबंग होटल मालिकों ने आज शनिवार को उनके साथ बुरी तरह से मारपीट की।
थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाते हुए व्यथित जमीन मालिक विनोद यादव का कहना है कि इसके पूर्व होटल मालिक ने उनकी नाबालिग पुत्री को भगाने का भी प्रयास किया था।इधर थाना अध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में दिए गए आवेदन के आलोक में मामले की पड़ताल की जा रही है।मामले की छानबीन करवाकर दोषियों के ऊपर कार्यवाही की जाएगी।बहरहाल,देखना दिलचस्प होगा कि इस तरह के गंभीर मामले में भी कार्रवाई होगी या अन्य मामलों की तरह इस मामले को भी जमींदोज कर दिया जाएगा और नशे के कारोबारियों का कारोबार फलता-फूलता ही रहेगा!!