इरशाद अली/खगड़िया ब्यूरो
अन्य दिनों की तरह आज एक बार फिर खगडिया स्टेशन पर आरपीएफ का अभियान चला और अलग-अलग जुर्म में कुल तेरह लोग आरपीएफ के हत्थे चढ़ गए।हालांकि खबर में खास यह है कि एक किन्नर को भी आरपीएफ ने दबोचा है।वैसे कहा यह भी जा रहा है कि किन्नरों की टीम खगड़िया स्टेशन परिसर में मौज मस्ती करती है और जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर रुकती है,वैसे ही अश्लीलता की हद पार यात्रियों से जबरन रुपये की वसूली की जाती है।इस तरह की घटना आम हो चली है और स्टेशन पर बैठे वैध और अवैध वेंडर सहित रेल पुलिस की इस तरह के मामले में बड़ी सहभागिता है।
खैर!चलाए गए अभियान में लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों के पकड़े जाने की सूचना मिल रही है।बताया जाता है कि आज 09 अगस्त को आरपीएफ खगड़िया द्वारा निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार राम के नेतृत्व में आरक्षी विक्रम कुमार आजाद, आरक्षी सज्जन कुमार,आरक्षी सुमन कुमार एवं सीआईबी गड़हरा की टीम द्वारा संयुक्त रुप से खगड़िया स्टेशन पर अभियान चलाकर 9 लोगों को पकड़ा गया।
तीन व्यक्तियों को लगेज रुम में अनाधिकृत रुप से यात्रा करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया,वहीं एक किन्नर को यात्रियों को परेशान कर पैसा मांगते हुए पकड़ा गया।सभी तेरह के विरुद्ध आरपीएफ खगड़िया में मामला दर्ज कर खगड़िया के रेलवे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।