इरशाद अली/खगड़िया ब्यूरो
एसटीएफ तथा जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने पचास हजार के इनामी कुख्यात अपराधी रणवीर यादव सहित तीन अपराधियों को हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।बताया जा रहा है कि एसटीएफ और जिला पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि जिले के मानसी थाना अंतर्गत सैदपुर निवासी कुख्यात अपराधी रणवीर यादव एनएच 31के रास्ते खगड़िया से मानसी जाने वाला है।जानकारी मिलते ही पुलिस टीम के सदस्य जगह-जगह तैनात हो गए।इसी बीच पुलिस की तैनाती देखकर कार सवार कुछ लोग भागने लगे।पुलिस टीम ने खदेड़कर जब कार की तलाशी ली तो हत्या,अपरहण,रंगदारी, आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर मामलों का आरोपी रणवीर यादव सहित तीन अपराधी पुलिस टीम के हत्थे चढ़ गए।कुख्यात अपराधी रणवीर यादव का आपराधिक इतिहास रहा है।जिसके कारण जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची में वह शामिल है।हत्या,लूट,रंगदारी जैसे कई गंभीर दर्जनों आपराधिक मामले में वह वांटेड है।कुख्यात अपराधी रणवीर यादव पुलिस की आंखों में धूल झोंककर वर्षों से फरारी जीवन जी रहा था।
पुलिस जब-जब गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी करती थी,तब-तब वह मौके का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देते हुए फरार हो जाता था।आखिरकार एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में वह दबोच लिया गया।छापेमारी में कुख्यात अपराधी रणवीर यादव के दो साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार किए गए अन्य दो अपराधियों की पहचान मधेपुरा जिले के चौसा थाना अंतर्गत फुलौत गांव निवासी लालू यादव और मोहम्मद जावेद के रुप में हुई है।छापेमारी में उसके पास से दो देशी कट्टा,पांच कारतूस,तीन मोबाइल और एक लाल रंग की कार (बीआर 11बीए 6865) पुलिस ने जब्त की है।बताया यह भी जा रहा है कि दियारा इलाके में कोसी का पानी फैल जाने के कारण कुख्यात अपराधी अपने साथियों के साथ गाड़ी से सुरक्षित ठिकानों की ओर जाने वाला था।
इधर मानसी थाना अध्यक्ष निलेश कुमार ने बताया कि कुख्यात अपराधी रणवीर यादव को उसके दो अपराधी साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया है।मधेपुरा जिले के चौसा थाना अंतर्गत फुलौत गांव निवासी लालू यादव और मोहम्मद जावेद के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।
थाना अध्यक्ष निलेश कुमार ने बताया कि कुख्यात अपराधी रणवीर यादव के विरुद्ध आसपास के दूसरे जिले में भी दर्ज मामले का पता लगाया जा रहा है।बहरहाल,कुख्यात अपराधी रणवीर यादव की गिरफ्तारी से जहां पुलिस ने राहत की सांस ली है,वहीं उसके आतंक से आतंकित स्थानीय लोगों ने भी खुशी जाहिर की है।