इरशाद अली/खगड़िया ब्यूरो
शहर के कृष्णापुरी बलुआही स्थित होटल शकुंतला इंटरनेशनल में आज 25अगस्त को जिला राष्ट्रीय जनता दल की जिला कमिटी सदस्य एवं सभी प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष संग संगठन की मजबूती और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी।पूर्व नगर सभापति सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक का संचालन जिला प्रधान महासचिव नंदलाल मंडल ने किया।
पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में ‘इंडिया’गठबंधन के उम्मीदवार को बिहार की सभी सीटों पर जीत दिलाने के लिए एक बूथ ग्यारह यूथ की बूथ कमिटी एवं पंचायत कमिटी बना ली गयी है।देश में सामाजिक न्याय और गरीबों के लिए काम करने वाली सरकार बनाने के लिए हम लोग काम करेंगे।उन्होंने कहा कि जन-जन के हमारे नेता गरीबों के मसीहा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने गरीब,दलित,शोषित और पीड़ितों की आवाज बनकर उनको उनका हक और अधिकार दिलाने का काम किया है।देश में मनुवादी सोच रखने वाले लोगों ने मनुष्य में मनुष्य से घृणा की भावना पैदा की थी,लेकिन लालू प्रसाद यादव ने सभी को एक साथ कर ऊंच-नीच की खाई को समाप्त करने का काम किया।समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों को समाज की मुख्यधारा में लाने का काम किया।भाजपा के राज में नफरत की आग धीरे-धीरे एक राज्य से दूसरे राज्य में फैल रही है।दरअसल में नफरत की आग ही भाजपा का मॉडल है।भाजपा द्वारा 2014 में विकास के दावे किए थे।लेकिन,विकास तो हुआ नहीं,अब अपने पुराने वायदों को भुलाने के लिए नए तमाशे और दंगे फसाद करवा रही है,ताकि जनता भाजपा से 2014 के बारे में सवाल ही ना करे।मणिपुर और हरियाणा में जिस तरह हिंसा हो रही है,उसी तरह जब लालू प्रसाद यादव के बिहार के मुख्यमंत्री थे तो मनुवादी सोच रखने वाले सामन्तवादी और आरएसएस के लोग हिंसा फैला रहे थे।उन्होंने कहा कि अगर इंसान ही न रहा तो मंदिर में घंटी कौन बजायेगा!जब इंसानियत पर खतरा हो और जब इंसान ही नहीं रहे तो मंदिर में इबादत कौन करेगा!
उन्होंने कहा कि सवाल यह है कि एक नेता और एक प्रधानमंत्री के जान की जितनी कीमत है, क्या आम इंसान के भी जान की कीमत उतनी नहीं है!हम अपने राज्य में दंगा फसाद फैलाने नहीं देगें।जहां फैलाने का नाम लिया और बवाल हुआ तो हम समझौता करने वाले नहीं हैं।राज रहे कि जाये,हम दंगा फैलाने वाले को नहीं छोड़ेंगे।बैठक में महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रंजू सहनी ने खगड़िया प्रखंड अध्यक्ष पुनीता देवी को खगड़िया सदर प्रखंड अध्यक्ष पद पर मनोनीत कर उन्हें मनोयन पत्र दिया।
मौके पर जिला उपाध्यक्ष कैलाशचंद्र यादव,प्रमोद यादव, प्रकाश राम,पूर्व मुखिया बेबी रानी,उप मुख्य पार्षद सह जिला महासचिव पप्पू सुमन,वार्ड पार्षद सह महासचिव पप्पू यादव, जिला प्रवक्ता अजीत सरकार,चंद्रशेखर कुमार,सचिव चंदन सिंह, सकलदीप यादव,विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष दिनेश यादव,युवा जिलाध्यक्ष उदय यादव,आपदा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ राजा चौधरी,पंचायती राज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजकिशोर राज,स्वच्छकार श्रमिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजा मलिक,कला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अंकित कुमार, दिव्यांग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष निभा भारती,बेलदौर प्रखंड अध्यक्ष अभिराम यादव,गोगरी प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार,मानसी प्रखंड अध्यक्ष बरुण यादव,चौथम प्रखंड अध्यक्ष इकबाल अली,युवा जिला महासचिव राणा यादव, युवा नगर अध्यक्ष विक्की आर्या, जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार,राजद नेता सुमित कुमार, छात्र नेता रौशन कुमार आदि मौजूद थे।